नई दिल्ली : कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ट्वीटर पर एक बार फिर ट्रोल हो गए. इस बार वह अपनी अंग्रेजी शब्द नहीं, बल्कि अपने कैप्शन और जैकेट में उल्टा राष्ट्रध्वज पिन करने के लिए आलोचना के शिकार हुए. 9 जून को शशि थरूर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने वेनिस से एक सेल्फी पोस्ट की थी. उसके साथ कैप्शन लिखा कि और मैंने ऐसी सेल्फी भी लीं जिनमें अन्य लोग शामिल नहीं थे!
थरूर इन दिनों इटली दौरे पर हैं और वे इस बारे में ट्विटर पर लगातर पोस्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्सर कांग्रेस सांसद अपने फैंस या अन्य नेताओं और सेलिब्रेटी के साथ ही सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वे महिलाओं के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं.कुछ यूजर्स का कहना है कि शशि थरूर यह कहना चाह रहे हैं कि वे अकेले भी सेल्फी खींच सकते हैं. कुछ ने लिखा कि इसका मतलब आप अब तक पुरानी बात को भूल नहीं पाए हैं.