दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख के सांसद ने ट्विटर पर शशि थरूर की उल्टी तस्वीर क्यों पोस्ट की ? - लद्दाख के सांसद

ट्विटर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ट्रोल हो रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी उल्टी तस्वीर ट्वीट की है. थरूर की आलोचना करने वालों में बीजेपी सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) भी शामिल है.

reverse picture of Shashi Tharoor
reverse picture of Shashi Tharoor

By

Published : Jun 10, 2022, 2:55 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ट्वीटर पर एक बार फिर ट्रोल हो गए. इस बार वह अपनी अंग्रेजी शब्द नहीं, बल्कि अपने कैप्शन और जैकेट में उल्टा राष्ट्रध्वज पिन करने के लिए आलोचना के शिकार हुए. 9 जून को शशि थरूर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने वेनिस से एक सेल्फी पोस्ट की थी. उसके साथ कैप्शन लिखा कि और मैंने ऐसी सेल्फी भी लीं जिनमें अन्य लोग शामिल नहीं थे!

थरूर इन दिनों इटली दौरे पर हैं और वे इस बारे में ट्विटर पर लगातर पोस्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्सर कांग्रेस सांसद अपने फैंस या अन्य नेताओं और सेलिब्रेटी के साथ ही सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वे महिलाओं के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं.कुछ यूजर्स का कहना है कि शशि थरूर यह कहना चाह रहे हैं कि वे अकेले भी सेल्फी खींच सकते हैं. कुछ ने लिखा कि इसका मतलब आप अब तक पुरानी बात को भूल नहीं पाए हैं.

इसके अलावा ट्विटर यूजर्स ने उनकी सेल्फी में उनकी जैकेट में लगाई गई उल्टे राष्ट्रध्वज पिन को नोटिस कर लिया. इसके बाद यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे. ट्रोलर्स के साथ वह बीजेपी नेताओं के निशाने पर भी आ गए. कई यूजर्स ने उनकी उल्टी तस्वीर पोस्ट करनी शुरू दी. बीजेपी के लद्दाख से चुने गए सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने शशि थरूर की उल्टी फोटो ट्वीट की. साथ ही लिखें कि तिरंगा सीधा होना चाहिए.

पढ़ें : शशि थरूर ने अंग्रेजी शब्द के जरिए रेल मंत्रालय पर कटाक्ष किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details