मुंबई :महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में महिला नेताओं या बड़े लोगों की महिला रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. इस वजह से इन लोगों को भी छवि प्रभावित हुई. आखिर ये कौन महिलाएं हैं और ईडी इनका पीछा क्यों कर रही है?
इन महिलाओं में सबसे पहले नाम आता है भावना गवली का. ये वाशिम से शिवसेना की सांसद हैं. भावना गवली के करीबी माने जाने वाले सईद खान को वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वे गवली कंपनी में निदेशक भी थे. वहीं गवली ने ईडी के सामने पेश होने के लिए 15 दिन का समय मांगा था.
इसी तरह पूर्व राजस्व मंत्री और राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे को पुणे के भोसरी प्लाट मामले में दोषी बताया गया है. बताया जाता है कि एकनाथ खडसे और उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे ने भोसरी एमआईडीसी में 2016 में अब्बास उकानी से 3.75 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी जो रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकृत है. इन सभी लेन-देन से करीब 61 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. ईडी को इसमें बड़े भ्रष्टाचार होने का संदेह है इसी वजह से वह मंदाकिनी खडसे की जांच कर रहा है.
वहीं शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का नाम भी ईडी की सूची में शामिल है. उनसे पीएमसी बैंक घोटाले में पूछताछ की गई थी. ईडी अधिकारियों ने वर्षा राउत को उनकी सहेली से लिए गए 50 लाख रुपये के कर्ज के संबंध में समन जारी किया था. इस मामले में वर्षा राउत का जवाब दर्ज किया गया है.