दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए महाराष्ट्र के किन नेताओं की पत्नियों व रिश्तेदारों पर ईडी ने की कार्रवाई

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में महिला नेताओं या बड़े लोगों की महिला रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. पढ़िए पूरी खबर...

ईडी ने की कार्रवाई
ईडी ने की कार्रवाई

By

Published : Oct 22, 2021, 6:28 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में महिला नेताओं या बड़े लोगों की महिला रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. इस वजह से इन लोगों को भी छवि प्रभावित हुई. आखिर ये कौन महिलाएं हैं और ईडी इनका पीछा क्यों कर रही है?

इन महिलाओं में सबसे पहले नाम आता है भावना गवली का. ये वाशिम से शिवसेना की सांसद हैं. भावना गवली के करीबी माने जाने वाले सईद खान को वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वे गवली कंपनी में निदेशक भी थे. वहीं गवली ने ईडी के सामने पेश होने के लिए 15 दिन का समय मांगा था.

इसी तरह पूर्व राजस्व मंत्री और राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे को पुणे के भोसरी प्लाट मामले में दोषी बताया गया है. बताया जाता है कि एकनाथ खडसे और उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे ने भोसरी एमआईडीसी में 2016 में अब्बास उकानी से 3.75 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी जो रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकृत है. इन सभी लेन-देन से करीब 61 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. ईडी को इसमें बड़े भ्रष्टाचार होने का संदेह है इसी वजह से वह मंदाकिनी खडसे की जांच कर रहा है.

वहीं शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का नाम भी ईडी की सूची में शामिल है. उनसे पीएमसी बैंक घोटाले में पूछताछ की गई थी. ईडी अधिकारियों ने वर्षा राउत को उनकी सहेली से लिए गए 50 लाख रुपये के कर्ज के संबंध में समन जारी किया था. इस मामले में वर्षा राउत का जवाब दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें - महाविकास अघाड़ी के विभिन्न नेताओं पर ईडी का शिकंजा

इसीक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रीति श्रॉफ भी आती हैं. ईडी ने प्रीति श्रॉफ और उनके पति राज श्रॉफ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रीति श्रॉफ और राज पर शक जताया था. इनकी जब्त की गई संपत्ति की कीमत 35 करोड़ रुपये है.

इसी प्रकार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. उन पर सतारा जिले में जरंडेश्वर चीनी मिल से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है. सुनेत्रा पर एक कंपनी पर वित्तीय लेनदेन करने का भी आरोप लगाया गया है. वह इस कंपनी की निदेशक हैं.

कार्रवाई किए जाने के क्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बहन विजया पाटिल का भी नाम आता है. इनके मुक्ता पब्लिकेशन हाउस पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा विजया पाटिल के कोल्हापुर स्थित घर पर भी छापेमारी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details