दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का विमान वाराणसी में क्यों नहीं उतर सका, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताई हकीकत

कांग्रेस नेता अजय राय का आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकार के आदेश पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विमान उतरने नहीं दिया. जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि रात में व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए कांग्रेस नेता के वाराणसी आने का कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना जारी की गई थी.

Etv Bharat
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के विमान की लैंडिंग के मामले के बारे में जानकारी देतीं वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल.

By

Published : Feb 15, 2023, 4:25 PM IST

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के विमान की लैंडिंग के मामले के बारे में जानकारी देतीं वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल.

वाराणसी: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के 13 फरवरी को प्रयागराज दौरे से पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर उनके विमान को उतरने न देने के आरोपों के बीच मामला सच और झूठ में फंसता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राहुल गांधी के जहाज को उतरने की इजाजत नहीं दी तो, वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए अपना बयान जारी किया है. जारी किए गए बयान में खुद एयरपोर्ट डायरेक्टर ने यह स्पष्ट किया है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं. इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है.

दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने दावा किया था कि 14 फरवरी को राहुल गांधी को प्रयागराज के आनंद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था. जिसके लिए वह वायनाड से 13 फरवरी की रात अपने चार्टर प्लेन से वाराणसी पहुंचने वाले थे. पहले से मिली सूचना और निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक राहुल गांधी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी थीं, जिसका बकायदा प्रोटोकॉल भी जारी किया गया था.

यही वजह है कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के आगमन के लिए उनके स्वागत की तैयारी करके एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन रात लगभग 10:30 बजे अचानक से एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के न आने की सूचना मिली. कांग्रेस नेता अजय राय ने यह आरोप लगाया है कि रात 10:45 पर राहुल गांधी का एयरक्राफ्ट यहां उतरना था लेकिन राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरी हुई भाजपा सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को उनके प्लेन को उतरने न देने के आदेश दिए, जिसके बाद उनका जहाज बनारस में लैंड ही नहीं कर सका.

हालांकि मामला गर्माता देख इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि राहुल गांधी को लेकर जो भी आरोप एयरपोर्ट अथॉरिटी पर लगाए गए हैं वह सरासर गलत हैं. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वाराणसी एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी बयान जारी करके स्पष्टीकरण दिया है.

एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि रात 9:12 बजे व्हाट्सएप के जरिए और 9:16 बजे ई-मेल के जरिए ऑपरेटर को यह सूचना दी गई कि राहुल गांधी का वाराणसी कार्यक्रम स्थगित हो गया है. ऑपरेटर के अनुसार कानपुर से दिल्ली के लिए विमान ने निर्धारित योजना के अनुसार उड़ान भरी थी. इसे वाराणसी आना रद्द कर दिया था. हमारा एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहता है, नियमानुसार सभी उड़ानें स्वीकार्य हैं. राहुल गांधी ने कन्नूर से नई दिल्ली और वाराणसी आने की अपनी योजना रद्द कर दी थी.

ये भी पढ़ेंः सपा विधायक Abdullah Azam की सदस्यता समाप्त, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details