हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अचानक ही ऐसे नेताओं को आगे कर देती है, जिसके बारे में राजनीतिक विश्लेषक भी ठीक से अंदाजा नहीं लगा पाते हैं. बिहार में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पार्टी ने सीमांचल इलाके से जीत हासिल करने वाले तारकिशोर प्रसाद और चंपारण से चुनाव जीतने वालीं रेणु देवी को बड़ी जिम्मेदारी दे दी. भाजपा ने यह फैसला बड़ी सोची-समझी रणनीति के तहत किया है. पार्टी हर हाल में चाहती है कि महिला वोटर दूसरी ओर न छिटके और कोर वोटर (वैश्य समुदाय) भी उससे नाराज न हो.
भाजपा अब जो भी गुणा-भाग कर रही है, वह आने वाले चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. वह न सिर्फ नया नेतृत्व खड़ा कर रही है, बल्कि नीतीश के वोट बैंक में भी सेंध लगाने की कोशिश है. नीतीश ने पिछले 15 सालों में अति पिछड़ा समुदाय, महादलित और महिला वोटरों को लेकर कई फैसले किए हैं. भाजपा हर हाल में इसे छिटकने देना नहीं चाहती है. इसलिए महिला वोटरों को संदेश देने के लिए पार्टी ने रेणु देवी को आगे किया है.
दरअसल, भाजपा की नजर महिला वोट बैंक के साथ-साथ अतिपिछड़ा समुदाय पर है. तारकिशोर प्रसाद वैश्य जाति से आते हैं और रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ महिला हैं. इस बार की जीत में महिलाओं की भूमिका निर्णायक रही है. बिहार में महिलाएं शराबबंदी को लेकर बहुत ही सकारात्मक रहीं हैं. वे ये भी मानती हैं कि महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामले में भी राजद से बेहतर भाजपा-जदयू का शासनकाल रहा है.
एनडीए सरकार ने बिहार की स्कूली लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना चलाई थी. यह काफी हद तक सफल रही है. इसके अलावा कन्या विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या सुरक्षा योजनाओं से भी लड़कियों को काफी फायदा पहुंचा. भाजपा चाहती है कि महिलाओं को आगे कर बिहार में बड़ा राजनीतिक संदेश दिया जाए. वैसे, राजद ने भी राबड़ी देवी को आगे किया था, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक उसे परिवारवाद का हिस्सा मानते हैं, न कि महिला नेतृत्व को आगे करना.
रेणु देवी भाजपा के कोर वोट बैंक में भी बिल्कुल फिट बैठती हैं. उन्होंने दुर्गावाहिनी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. दुर्गावाहिनी आरएसएस की धार्मिक मामलों की शाखा का महिला सांस्कृतिक संगठन है. उसके बाद उन्होंने स्वयं सहायता समूह के लिए काम किया. भाजपा की महिला मोर्चा संगठन में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन और 1992 में जम्मू-कश्मीर तिरंगा यात्रा में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. लिहाजा भाजपा उनके जरिए जाति और धर्म दोनों को साध सकती है.
वह अमित शाह की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं. उनका चंपारण इलाके में अच्छा प्रभाव है.