पुणे:देश इस साल आजादी का 75वां साल मना रहा है. इस मौके पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बता दें, आजादी की लड़ाई में तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अहम योगदान दिया. उन्होंने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे. देश को स्वतंत्र कराने में बाल गंगाधर तिलक (bal gangadhar tilak) के सहयोग को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. आइये उनके योगदान पर डालते हैं एक नजर...
बाल गंगाधर तिलक ने देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे अवश्य प्राप्त करुंगा यह नारा दिया था. स्वतंत्रता आंदोलन में तिलक के योगदान के इस अमर नारे को कोई इतिहास प्रेमी भारतीय नहीं भूल सकता. अपने समय के सबसे बड़े कट्टरपंथियों में से एक बाल गंगाधर तिलक भारतीयों में बहुत लोकप्रिय थे जिन्होंने अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए आक्रामक तरीकों की वकालत की. उन्होंने साबित किया कि कैसे शब्द प्रतिष्ठानों को चुनौती देने और जनता को प्रेरित करने में भूमिका निभा सकते हैं.
देश को जल्द से जल्द से आजाद कराने के लिए उन्होंने मुख्य रूप से केसरी और महरत्ता समाचार पत्रों में प्रकाशित अपने लेखों के माध्यम से योगदान दिया, जिसने लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इसलिए, उन्हें अंग्रेजों द्वारा 'भारतीय अशांति का जनक' कहा जाता था. उन्होंने उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया और भड़काऊ लेख लिखने के आरोप में जेल भेज दिया, जिससे उन्हें 'लोकमान्य' की उपाधि मिली, जिसका अर्थ है 'लोगों के स्वीकृत नेता'
इतिहासकार मोहन शेट्टे ने कहा कि तिलक के रुख को देखते हुए व्यापक रूप से सभी लोगों ने उन्हें स्वीकार किया क्योंकि वह अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे थे.
बता दें, लोकमान्य तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था. 1866 में तिलक अपने माता-पिता के साथ रत्नागिरी से पुणे आ गए, जहां उन्होंने 1872 में अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की. इससे पहले 1871 मेंउन्होंने कोंकण में बल्लाल बाल परिवार की सत्यभामाबाई से शादी की. मैट्रिक के बाद तिलक ने 1876 में पुणे डेक्कन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. यहीं उनकी मुलाकात गोपाल गणेश अगरकर से हुई और दोनों ने भारत की स्वतंत्रता के लिए एक साथ लड़ने का फैसला किया.