नई दिल्ली :कांग्रेस ने नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री पर हमला तेज कर दिया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह इस मुद्दे पर देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं? (Congress asks PM over Chinese threat)
कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि आप देश को भरोसे में क्यों नहीं लेते? क्या सात सवालों पर मन की बात करना प्रधानमंत्री का राजनीतिक कर्तव्य और नैतिक दायित्व है, देश जानना चाहता है. एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है.
जयराम रमेश ने रविवार को प्रसारित होने वाले पीएम के नियमित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने पीएम को क्लीन चिट की याद दिलाई जो उन्होंने 2020 में चीन को दी थी जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने जानबूझकर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control), वास्तविक सीमा का उल्लंघन किया था.
रमेश ने पूछा, '20 जून 2020 को आपने ऐसा क्यों कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं की है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि क्लीन चिट से चीन का हौसला बढ़ा है और वास्तव में उसने अपने नियंत्रण वाले भारतीय क्षेत्र से हटने से इनकार कर दिया है.
रमेश ने पूछा कि 'आपने चीनियों को हमारे सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में हजारों वर्ग किलोमीटर तक पहुंचने से रोकने की अनुमति क्यों दी, जहां हम मई 2020 से पहले नियमित रूप से गश्त कर रहे थे.'
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने पीएम पर निशाना साधते हुए पूछा कि उन्होंने 2013 में यूपीए सरकार के दौरान स्वीकृत माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स स्थापित करने की योजना क्यों छोड़ दी. इसे हिमालय में चीन का मुकाबला करने के उद्देश्य से गठित किया जाना था.