दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के इस परिवार ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग, 18 सदस्य स्वस्थ - लोकेश्वर रामचंद्र हेगड़े के परिवार

कर्नाटक के एक परिवार ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. परिवार के सभी 18 सदस्य अब स्वस्थ हैं. देश में कोरोना कहर जारी है और इन सबके बीच इस परिवार से मिली यह खबर लोगों को राहत देने वाली है.

परिवार ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग
परिवार ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग

By

Published : May 25, 2021, 1:25 PM IST

सिरसीः कहा जाता है कि मजबूत इरादे और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से आया है जिसमें एक ही परिवार के 18 सदस्यों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ हो गए.

उत्तर कन्नड़ जिले के सराकुली गांव के रहने वाले लोकेश्वर रामचंद्र हेगड़े के परिवार में एक के बाद एक 18 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए. सभी ने चिकित्सक से परामर्श किया और होम आइसोलेशन में रहने लगे. बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे.

पढ़ेंःदुखद खबरः आंध्र और ओडिशा सीमा पर नाव डूबने से 7 लोग लापता

आज परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना से जंग जीत ली है और बिल्कुल स्वस्थ हैं. ये परिवार अब उन लोगों के लिए मिसाल बन गया है, जो महामारी से घबरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details