सिरसीः कहा जाता है कि मजबूत इरादे और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से आया है जिसमें एक ही परिवार के 18 सदस्यों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ हो गए.
उत्तर कन्नड़ जिले के सराकुली गांव के रहने वाले लोकेश्वर रामचंद्र हेगड़े के परिवार में एक के बाद एक 18 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए. सभी ने चिकित्सक से परामर्श किया और होम आइसोलेशन में रहने लगे. बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे.