हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर (412 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को एक 'मजाक' करार देते हुए रविवार को कहा कि यह (लक्ष्य) और अधिक रखना चाहिए था.
राज्य विधानसभा में विनियोग विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए राव ने मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूरे देश को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री संसद में अडाणी मुद्दे पर कुछ बोलेंगे, लेकिन उन्हें हताशा मिली.
मुख्यमंत्री ने एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित एक आलेख का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में 'लाइसेंस राज' था, जबकि मौजूदा सरकार में 'साइलेंस राज' (खामोश शासन) है.
उन्होंने कहा, 'मोदी ने कहा था कि वर्ष 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था पांच लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी. यह पांच लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था मजाक बनकर रह गई है. कम से कम हमारा लक्ष्य बड़ा होना चाहिए था. मौजूदा लक्ष्य खुद में बहुत कम है, जिसमें से केवल 3.5 लाख करोड़ डॉलर का लक्ष्य ही हासिल किया जा सका है.'
केंद्र में पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकारों की तुलना करते हुए राव ने कहा कि देश को प्रत्येक क्षेत्र में नुकसान हुआ है, खासतौर पर तेलंगाना को राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के रूप में तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
राजग गठबंधन पर निशाना साधते हुए राव ने कहा, 'भारतीय बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी कंपनी (अडाणी की) में निवेश किया है. पूरी दुनिया की नजरें मोदी की ओर थी कि वह (अडाणी के मुद्दे) क्या बोलेंगे. उन्होंने इस विषय पर एक शब्द तक नहीं कहा. वह इधर-उधर की बातें करते रहे.'