दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डब्ल्यूएचओ अगले सप्ताह कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर करेगा अंतिम फैसला - कोवैक्सीन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग सूचीबद्धता (EOL) दर्जा मंजूर करने के बारे में अगले सप्ताह अंतिम फैसला करेगा.

WHO
WHO

By

Published : Oct 6, 2021, 3:35 AM IST

नई दिल्ली :विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने ट्वीट किया कि डब्ल्यूएचओ और विशेषज्ञों का एक स्वतंत्र समूह इस बात को लेकर जोखिम/लाभ मूल्यांकन करने और अंतिम फैसला करने के लिए अगले सप्ताह बैठक करेंगे कि क्या कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग सूचीबद्धता मंजूर की जाए.

डब्ल्यूएचओ की रणनीतिक टीकाकरण परामर्शदात्री (SAGE) ने ईयूएल पर अपनी सिफारिशें देने एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बैठक की थी. डब्ल्यूएचओ ने अपने ट्वीट में कहा कि कोवैक्सीन विनिर्माता भारत बायोटेक लगातार डब्ल्यूएचओ को आंकड़े सौंप रहा है और डब्ल्यूएचओ के अनुरोध पर 27 सितंबर को उसने अतिरिक्त सूचनाएं भी सौंपी.

डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ फिलहाल इस सूचना की समीक्षा कर रहे हैं और यदि वह सभी चिंताओं का हल करता हैं तो डब्ल्यूएचओ मूल्यांकन अगले सप्ताह अंतिम रूप से हो जाएगा. उसने एक अन्य ट्वीट में कहा कि डब्ल्यूएचओ और स्वतंत्र विशेषज्ञों के तकनीकी सलाहकार दल द्वारा की जाने वाली आपात उपयोग सूचीबद्धता प्रक्रिया यह तय करने के लिए है कि विनिर्मित उत्पाद(उदाहरण कोई टीका) की आश्वस्त गुणवत्ता है तथा यह सुरक्षित एवं प्रभावी है.

एसएजीई मसौदा एजेंडे के अनुसार भारत बायोटेक ने टीके के सुरक्षित होने पर और उसके क्लीनिकल परीक्षण (पहले से तीसरे चरण तक के परीक्षण प्रतिफल एवं विपणन पश्चात सबंधी बातों), जोखिम प्रबंधन योजना, अन्य क्रियान्वयन विचारों पर एक प्रजेटेंशन दिया था.

एसएजीई टीके और प्रौद्योगिकी से लेकर अनुसंधान एवं विकास, टीकाकरण की आपूर्ति, उसकी अन्य बातों समेत वैश्विक नीतियों एवं रणनीतियों पर डब्ल्यूएचओ को सलाह देने के लिए अधिकृत है. एजेंडे के अनुसार उम्मीद है कि एसएजीई सदस्य हाना नोहनेक टीके के लिए मसौदा सिफारिश पेश करें और सत्र अपनी सिफारिशें करेगा.

यह भी पढ़ें-बच्चे-युवा आने वाले कई वर्षों तक मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 के प्रभाव को महसूस करेंगे : यूनिसेफ

डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम सूचना के अनुसार डब्ल्यूएचओ फिलहाल टीका निर्माता के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है और इस टीके पर फैसले की तारीख अक्टूबर 2021है. स्वदेशी कोवैक्सीन टीका उन छह टीकों में एक है जिन्हें भारत के दवा नियामक से आपात उपयोग मंजूरी मिली है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details