दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन के संबंध में स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की उम्मीद: WHO - आपातकालीन उपयोग

'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा है. डब्ल्यूएचओ ने उम्मीद जताई है कि भारत बायोटेक इस सप्ताह के अंत ये जानकारी उपलब्ध करा देगा.

कोवैक्सीन
कोवैक्सीन

By

Published : Oct 28, 2021, 2:51 AM IST

नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि भारत के स्वदेश निर्मित कोविड रोधी टीके 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम 'लाभ-जोखिम मूल्यांकन' करने के वास्ते भारत बायोटेक से मांगा गया 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' इस सप्ताह के अंत तक प्राप्त होने की उम्मीद है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक की जाएगी. डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया, 'आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के बारे में संगठन का तकनीकी सलाहकार समूह, एक स्वतंत्र सलाहकार समूह है जोकि डब्ल्यूएचओ को इसकी सिफारिश करता है कि किसी कोविड-19 रोधी टीके को ईयूएल प्रक्रिया के तहत आपातकालीन इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या नहीं.'

तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की. इस दौरान फैसला किया गया था कि टीके के वैश्विक उपयोग के मद्देनजर अंतिम लाभ-जोखिम मूल्यांकन के वास्ते निर्माता से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे जाने की जरूरत है.

पढ़ें- 'कोवैक्सीन' के संबंध में WHO ने 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details