दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डब्ल्यूएचओ ने कोविड के गंभीर मरीजों के लिए दो एंटीबॉडी के संयोजन वाले उपचार की सिफारिश की - दो एंटीबॉडी के संयोजन वाले

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 से पीड़ित ऐसे मरीज जिनके गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा है या वे मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है, उन्हें दो एंटीबॉडी के संयोजन वाला इलाज दिया जाना चाहिए.

डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ

By

Published : Sep 24, 2021, 1:56 PM IST

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 'द बीएमजी' पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से पीड़ित ऐसे मरीज जिनके गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा है या वे मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है, उन्हें दो एंटीबॉडी के संयोजन वाला उपचार दिया जाना चाहिए.

डब्ल्यूएचओ का गाइडलाइन डेवलपमेंट ग्रुप (GDG) पैनल ने कोविड-19 मरीजों के दो भिन्न समूहों को 'कासिरिविमाब' और 'इमदेविमाब' के संयोजन वाला उपचार देने की सिफारिश की. पहले समूह में ऐसे मरीज शामिल किए गए जिन्हें गंभीर संक्रमण नहीं है लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का जोखिम अधिक है. दूसरे समूह में ऐसे लोग शामिल किए गए जो गंभीर संक्रमण से पीड़ित तो हैं लेकिन सीरोनेगेटिव (जिनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई) हैं यानी जिनके शरीर में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी प्रतिक्रिया नहीं हुई.

पहली अनुशंसा तीन ट्रायल में मिले नए साक्ष्यों पर आधारित है लेकिन समकक्ष अध्ययनकर्ताओं ने अभी इसकी समीक्षा नहीं की है. ट्रायल में पता चला कि इन दो दवाओं से उन लोगों के अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम है और उनमें लक्षणों की अवधि भी घटती है जो गंभीर संक्रमण के जोखिम वाले समूह में आते हैं मसलन जिनका टीकाकरण नहीं हुआ, जो बुजुर्ग हैं या फिर वे मरीज जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है.

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना के 32 नए मरीज मिले, 30 सेना के जवान

दूसरी अनुशंसा एक अन्य ट्रायल से प्राप्त डेटा पर आधारित है जिसमें पता चला कि दो एंटीबॉडी का इस्तेमाल मौत का जोखिम और सीरोनेगेटिव मरीजों को कृत्रिम श्वास की जरूरत को कम करता है. अध्ययन में पता चला कि 'कासिरिविमाब' और 'इमदेविमाब' से उपचार करने पर गंभीर रूप से बीमार रोगियों में प्रति 1,000 में 49 कम मौत हुईं और गंभीर रूप से बीमार रोगियों में 87 कम मौत हुईं.

समिति ने कहा कि कोविड-19 के अन्य सभी मरीजों में इस एंटीबॉडी उपचार के कोई विशेष लाभ नहीं हैं. 'कासिरिविमाब' और 'इमदेविमाब' मोनोक्लोनल एंटीबॉडी हैं जिनका मेल 'सार्स-सीओवी-2 स्पाइक प्रोटीन' से चिपक जाता है और कोशिकाओं को संक्रमित करने की वायरस की क्षमता को खत्म कर देता है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details