चंडीगढ़ : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल (SAD MP Harsimrat Kaur Badal) ने शनिवार को सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जेब किसने काटी.' इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे कहा कि वह झूठी खबर नहीं फैलायें.
राहुल गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे. वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे जिस दौरान 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका. राहुल गांधी, उस शाम बाद में जालंधर भी गए जहां उन्होंने एक डिजिटल रैली को संबोधित किया.
कांग्रेस नेता गांधी जब स्वर्ण मंदिर गए थे तब उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.
हरसिमरत कौर ने सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? चरणजीत चन्नी? शेरीओनटॉप? (नवजोत सिद्धू) या सुखजिंदर (उप मुख्यमंत्री रंधावा)? ये तीन लोग ही थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी. या यह 'बेअदबी' की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र धर्मस्थल का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है.'