दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कोवैक्सीन' के संबंध में WHO ने 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा - bharat biotech

कोवैक्सिन की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (Emergency Use Listing) की सिफारिश पर अब तीन नवंबर को फैसला हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तकनीकी सलाहकार समूह ने भारत बायोटेक से 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा है.

कोवैक्सीन
कोवैक्सीन

By

Published : Oct 26, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 1:18 AM IST

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेश निर्मित कोविड रोधी टीके 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम 'लाभ-जोखिम मूल्यांकन' करने के वास्ते भारत बायोटेक से 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा. तकनीकी सलाहकार समूह अब अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा.

कोवैक्सीन को विकसित करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई (रुचि अभिव्यक्ति) प्रस्तुत की थी.

तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की.

कोवैक्सीन को आपातकलीन उपयोग की सूची में शामिल करने के संबंध में ईमेल के माध्यम से पूछे गए एक सवाल के जवाब में डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'तकनीकी सलाहकार समूह ने आज (मंगलवार को) बैठक की और फैसला किया कि टीके के वैश्विक उपयोग के मद्देनजर अंतिम लाभ-जोखिम मूल्यांकन के वास्ते निर्माता से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे जाने की जरूरत है.' इसने कहा कि समूह को निर्माता से यह स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की संभावना है जिस पर तीन नवंबर को बैठक करने का लक्ष्य है.

पढ़ें - 'कोवैक्सीन' टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल पर फैसले में समय लग सकता है : डब्ल्यूएचओ

हालांकि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के अधिकारी डॉ मार्गरेट हैरिस (Dr Margaret Harris) ने कहा था कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की COVID19 वैक्सीन कोवैक्सिन की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (Emergency Use Listing) की सिफारिश पर जल्द फैसला हो सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 27, 2021, 1:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details