नई दिल्ली : राज्य सभा में बजट सत्र के चौथे दिन तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने डब्ल्यूएचओ के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने का मुद्दा उठाया. टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताने पर आपत्ति जताई. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी एक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को एक अलग हिस्से के रूप में दिखाया गया है. शांतनु सेन ने डब्ल्यूएचओ के गलत मैप का मामला उठाते हुए केंद्र सरकार से इस पर उचित कदम उठाने की मांग की.
गुरुवार को उच्च सदन में शून्य काल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के शांतनु सेन ने जब यह मामला उठाया तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. सेन ने कहा कि एक कोरोना योद्धा के रूप में वह अक्सर अंतरराष्ट्रीय आंकड़े जानने के लिए कोविड-19 संबंधी डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट देखते हैं लेकिन उस समय उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तान का और अरुणाचल प्रदेश को अलग हिस्से के रूप में दिखाया गया.
उन्होंने कहा, '30 जनवरी को जब मैं अंतरराष्ट्रीय आंकड़े 'कोविड-19 डॉट डब्ल्यूएचओ डॉट आईएनटी' पर देख रहा था तब मैंने पाया कि भारत के मानचित्र को ब्लू रंग में दिखाया गया है. आश्चर्यजनक रूप से जम्मू एवं कश्मीर का रंग अलग दिखाया गया था. जब मैं ब्लू रंग वाले हिस्से पर क्लिक कर रहा था तो उसमें भारत के आंकड़े दिखा रहा था लेकिन जब मैंने दूसरे रंग (जम्मू एवं कश्मीर) को क्लिक किया तो वह पाकिस्तान के आंकड़े दिखा रहा था.'
उन्होंने कहा कि उन्हें उस समय और आश्चर्य हुआ जब जम्मू एवं कश्मीर के एक हिस्से को अलग रंग में दिखाया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर के हिस्से के भीतर के एक हिस्से को क्लिक करने पर वह चीन के आंकड़े बता रहा था. इतना ही नहीं, मैंने उस मानचित्र में यह भी देखा कि अरुणाचल प्रदेश को भी अलग हिस्से के रूप में दिखाया गया है.'
यह भी पढ़ें-rahul gandhi two india remark : नकवी का करारा जवाब, कहा- खत्म हुई परिवारों की पॉलिटिकल परिक्रमा
सेन ने कहा कि इस मामले में सरकार को बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'खासकर, तब जब हमारी सरकार अपने ही मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं, विशेष रूप से हमारी पार्टी के नेता और महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सक्रिय होकर जासूसी के लिए पेगासस खरीद रही है.'
2021 में भी सामने आया था गलत नक्शे का मामला
बता दें कि शांतनु ने 31 जनवरी को ट्वीट कर गृह मंत्रालय से डब्ल्यूएचओ के गलत नक्शे के मामले का संज्ञान लेने की अपील की थी. उल्लेखनीय है कि पिछले साल (2021) में केंद्र सरकार ने संसद को सूचित किया था कि भारत के नक्शे के गलत चित्रण का मुद्दा डब्ल्यूएचओ के साथ उच्चतम स्तर पर दृढ़ता से उठाया गया था. भारत की आपत्ति के बाद डब्ल्यूएचओ ने अपने पोर्टल पर एक अस्वीकरण (disclaimer) डाला था.