दिल्ली

delhi

मध्यप्रदेश के अमीर उम्मीदवार, 180 ऐसे जिनकी संपत्ति कई गुना बढ़ी, टॉप पांच में चार कांग्रेसी धनकुबेर विधायक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 7:42 PM IST

Billionaire Candidate in Madhya Pradesh Election: एमपी में चुनाव में 17 नवंबर को वोटिंग के बाद अब 3 दिसंबर को प्रदेश की सियासत का चुनावी परिणाम जारी हो जाएगा. इस बीच हम मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण जारी कर रहे हैं. इसमें 192 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. आइए जानते हैं, ऐसे उम्मीदवारों के बारे में जिनकी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ी है.

MP Election 2023
एमपी के टॉप-3 अमीर विधायक

भोपाल।प्रदेश के विधानसभा चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों की संपत्ति को लेकर विश्लेषण जारी किया गया है. इसमें करीबन 192 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 180 विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले 1 से 1982% तक बढ़ गई है. साथ ही इनमें 12 विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. ये आंकड़ा करीबन -1% से 64% है. ये सभी आंकड़े मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर ADR ने जारी किए हैं.

किस पार्टी में कितने उम्मीदवार

2018 से कितनी बड़ी इन उम्मीदवारों की संपत्ति: रिपोर्ट की मानें तो करीबन 192 उम्मीदवार जो दोबारा से चुनावी मैदान में हैं, उनकी संपत्ति एवरेज 11.91 करोड़ रुपए थी. लेकिन 2023 में बढ़ गई और एवरेज संपत्ति 17.81 करोड़ रुपए सामने आई है. यानि 5.90 करोड़ रुपए की एवरेज संपत्ति का इजाफा हुआ है. यानि 30% तक संपत्ति बढ़ी है.

किन विधायकों की संपत्ति बढ़ी: रतलाम शहर से चैतन्य कश्यप को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. इसमें उनकी संपत्ति पिछली बार के मुकाबले 91.45 करोड़ रुपए तक बढ़ गई है. साथ ही 204.63 करोड़ रुपए की संपत्ति साल 2018 में थी, जो बढ़कर 296.08 करोड़ रुपए हो गई.

टॉप 5 उम्मीदवार जिनकी बढ़ी संपत्ति

वहीं, दूसरे नंबर पर संजू शर्मा है. वे कांग्रेस के टिकट पर तेंदुखेड़ा विधानसभा से विधायक हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले उनकी संपत्ति 81.55 करोड़ रुपए तक बढ़ी है. यानि पिछले चुनाव 2018 में इनकी संपत्ति 130.97 करोड़ थी, जो बढ़कर 212.52 करोड़ हो गई है.

तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संजय शुक्ला है. वे इंदौर-1 से विधायक हैं. उनकी संपत्ति 77.47 करोड़ रुपए तक बढ़ी है. 2018 में उनकी संपत्ति 139.93 करोड़ रुपए थी, जो 2023 में बढ़कर 217.41 करोड़ हो गई.

5 सालों में कितनी बढ़ी-धटी संपत्ति

दोबारा मैदान में उतरे नेताओं की संपत्ति में इजाफा: ADR रिपोर्ट की मानें तो जो नेता दोबारा से चुनाव लड़ रहे हैं, पार्टी वाइस उनकी संपत्ति कितनी बढ़ी है, इसका भी विश्लेषण किया गया है. 192 विधायक में से 100 विधायक बीजेपी के हैं, जिनकी संपत्ति बढ़ी है. यानि इनकी साल 2018 में 11 करोड़ से ज्यादा थी, वहीं 2023 में बढ़कर 15 करोड़ से ज्यादा हो गई. यानी कुल 35.21% का इजाफा हुआ है. इनके अलावा 88 कांग्रेस के विधायक हैं, जो दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी संपत्ति ऑन एवरेज 2023 में 20 करोड़ से ज्यादा बनी है, तो वहीं 2018 में इनकी संपत्ति 12 करोड़ से ज्यादा थी. यानी 63.43 प्रतिशत का इजाफा कांग्रेस के इन विधायकों की संपत्ति में हुआ है.

इधर 192 बीएसपी के दो विधायक हैं. जिनकी संपत्ति साल 2023 में 7 करोड़ बढ़ी है. जबकि इनकी संपत्ति 2018 में 4 करोड़ थी. यानि कुल 82.57% का इजाफा इनकी संपत्ति में हुआ है. इनके अलावा 1 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 2023 में इनकी संपत्ति में 22 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. जबकि इनकी संपत्ति 2018 में 7 करोड़ थी. यानि 182.64 प्रतिशत का इजाफा पिछले पांच साल में इनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. इनके अलावा अगर किन्हीं विधायक की संपत्ति घटी है, तो वे विंध्य जनता पार्टी से हैं. उनकी संपत्ति में साल 2023 में घटकर 86 लाख हो गई, वहीं साल 2018 में ये संपत्ति 89 लाख थी. यानि 3 प्रतिशत तक इनकी संपत्ति घट गई है.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Nov 16, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details