दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Row: जानिए कौन है 'परधानमंत्री बाजेके', कैसे जुडा अमृतपाल सिंह के साथ उसका रिश्ता - Amritpal friend Bhagwant Singh Bajeke

बचपन में भगवंत सिंह बाजेके ने सिर्फ पहली कक्षा तक पढ़ाई की है. वह लगभग अनपढ़ हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे हैं. आइए जानते हैं कौन है 'परधानमंत्री बाजेके' और अमृतपाल सिंह से उसके रिश्ते कैसे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 9:39 PM IST

मोगा: अमृतपाल का दोस्त भगवंत सिंह बाजेके धरमकोट के गांव बाजेके का रहने वाला है. उसे पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर असम जेल भेज दिया है. बचपन में भगवंत सिंह बाजेके ने पहली कक्षा तक ही पढ़ाई की थी. कहा जा सकता है कि वह अनपढ़ है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं.

भगवंत बाजेके शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा है. भगवंत बाजेके के परिवार का कहना है कि उनका बेटा कुछ महीने पहले अमृतपाल को टीवी पर देखकर बहुत प्रभावित हुआ था और जिस दिन अमृतपाल वहां गया, उसी दिन वह अमृत लेने श्री अकाल तख्त साहिब गया था. भगवंत हमेशा सच के साथ खड़ा रहता है. वह अक्सर अपने सोशल पेज पर पुलिस और राजनीतिक लोगों के खिलाफ वीडियो पोस्ट करता था. उसने पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल किया.

परिजन के मुताबिक पहले भगवंत सिंह थोड़ा नशा करता था, लेकिन अमृत लेने के बाद उन्होंने नशा करना छोड़ दिया और अमृतपाल के साथ रहने लगा. वह समय-समय पर अपने वीडियो शेयर करता रहता था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता था. परिवार का कहना है कि उनका बेटा इतना भी गलत नहीं है, जितना बड़ा केस उसके खिलाफ दर्ज किया गया है.

परिजनों के मुताबिक राइफल के साथ अमृतपाल के साथी की तस्वीर मिली है. परिजन ने बताया कि पहले भी कई बार पुलिस उनके घर आ चुकी है, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उनका कहना है कि उनके पास कोई हथियार नहीं है. भगवंत के पास कपड़े और मोबाइल हैं, और कुछ नहीं. उस दिन जब वह चारा लेने खेतों में गया तो पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर एनएसए लगाया गया और उसे असम जेल भेज दिया गया, जहां तक ​​परिवार नहीं जा सकता. परिवार का कहना है कि उनके बेटे को पंजाब लाया जाए.

यह भी पढ़ें:Amritpal Singh Case: भागने में इस्तेमाल हुई बाइक पुलिस ने की बरामद, अमृतपाल अभी भी फरार

Last Updated : Mar 22, 2023, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details