दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twitter New CEO : जानिए कौन हैं लिंडा याकारिनो, संभालेंगी ट्विटर की कमान!

एलन मस्क जल्द ही ट्विटर की कमान किसी महिला के हाथ में सौंपेगे. हालांकि मस्क ने उस महिला का नाम नहीं बताया है. लेकिन ट्विटर के नए सीईओ के रुप में लिंडा याकारिनो के नाम की चर्चा चल रही है. तो आइए जानते हैं कौन हैं Linda Yacarino, जो बन सकती है Twitter New CEO...

Twitter New CEO
कौन हैं लिंडा याकारिनो

By

Published : May 12, 2023, 10:47 AM IST

Updated : May 12, 2023, 11:46 AM IST

नई दिल्ली : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क काफी लंबे समय से Twitter New CEO की तलाश कर रहे थे. लगता है अब उनकी तलाश खत्म होने वाली है. एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें ट्विटर का नया सीईओ मिल चुका है. वह 6 हफ्तों में काम शुरू करे देंगी. इस तरह ट्विटर की कमान किसी महिला के हाथों में सौंपी जाएगी. हालांकि वह महिला कौन होंगी, मस्क ने किसी नाम का जिक्र नहीं किया है. लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं ट्विटर सीईओ की रेस में एनबीसी यूनिवर्सल की प्रमुख​ लिंडा याकारिनो सबसे आगे हैं.

कौन हैं लिंडा याकारिनो
लिंडा याकरिनो NBC यूनिवर्सल से साल 2011 से जुड़ी हुई हैं. वह कंपनी की अध्यक्ष और ग्लोबल एड पार्टनर और टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव के रुप में काम करती हैं. NBC यूनिवर्सल कंपनी में काम करने से पहले लिंडा एंटरटेनमेंट और डिजिटल एड डिपार्टमेंट में काम करती थीं. इसके अलावा लिंडा 19 साल तक टर्नर में भी काम कर चुकी हैं. जिसमें वह विज्ञापन हेड, एक्जिक्यूशन हेड, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और सीओओ के पद पर रह चुकी थीं. अगर बात करें लिंडा की पढ़ाई की तो उन्होंने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से टेली कम्युनिकेशन और लिबरल आर्ट में पढ़ाई की है.

लिंडा है मस्क की समर्थक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिंडा ने कथित तौर पर अपने दोस्तों को बताया था कि वह ट्विटर की सीईओ बनना चाहती है. वह मस्क के काम से काफी प्रभावित है और कई बार मस्क के नीतियों की तारीफ भी कर चुकी हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि मस्क को कंपनी चलाने के लिए समय देने की जरुरत है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो से नौकरी के लिए बात की थी. हालांकि लिंडी की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में यह कयास और तेज हो गए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकरिनो होगीं.

एलन मस्क ने अक्टूबर माह में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद से वह इसमें लगातार नए नए बदलाव कर रहे हैं. ट्विटर खरीदते ही मस्क ने पराग अग्रवाल को सीईओ के पद से हटा दिया और नए सीईओ की तलाश में जुट गए. इस साल 15 फरवरी को मस्क ने सीईओ की चैयर पर बैठे अपने कुत्ते की फोटो पोस्ट की थी. जिसमें लिखा था न्यू बॉस और यह दूसरों से अच्छा है.

पढ़ें :Twitter's New CEO: एलन मस्क के ट्विटर छोड़ने का एलान, महिला होगी नई CEO

Last Updated : May 12, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details