नई दिल्ली : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क काफी लंबे समय से Twitter New CEO की तलाश कर रहे थे. लगता है अब उनकी तलाश खत्म होने वाली है. एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें ट्विटर का नया सीईओ मिल चुका है. वह 6 हफ्तों में काम शुरू करे देंगी. इस तरह ट्विटर की कमान किसी महिला के हाथों में सौंपी जाएगी. हालांकि वह महिला कौन होंगी, मस्क ने किसी नाम का जिक्र नहीं किया है. लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं ट्विटर सीईओ की रेस में एनबीसी यूनिवर्सल की प्रमुख लिंडा याकारिनो सबसे आगे हैं.
कौन हैं लिंडा याकारिनो
लिंडा याकरिनो NBC यूनिवर्सल से साल 2011 से जुड़ी हुई हैं. वह कंपनी की अध्यक्ष और ग्लोबल एड पार्टनर और टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव के रुप में काम करती हैं. NBC यूनिवर्सल कंपनी में काम करने से पहले लिंडा एंटरटेनमेंट और डिजिटल एड डिपार्टमेंट में काम करती थीं. इसके अलावा लिंडा 19 साल तक टर्नर में भी काम कर चुकी हैं. जिसमें वह विज्ञापन हेड, एक्जिक्यूशन हेड, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और सीओओ के पद पर रह चुकी थीं. अगर बात करें लिंडा की पढ़ाई की तो उन्होंने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से टेली कम्युनिकेशन और लिबरल आर्ट में पढ़ाई की है.