दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hardeep Singh Nijjar: प्लंबर से लेकर खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ का सफर, जानिए कौन है निज्जर - Who is Nijjar Khalistan

लगातार आतंकी साजिशों में शामिल होने के चलते उस पर करीब 10 एफआईआर भी दर्ज हो गईं. साल 2014 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर ने एक आध्यात्मिक नेता बाबा भानियारा की हत्या की साजिश रच डाली.

Khalistan Terrorist Hardeep Singh Nijjar
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत और कनाडा में विवाद गहराता जा रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है. इस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. इसके साथ-साथ भारत सरकार ने कनाडाई राजनयिक को पहले तलब किया उसके बाद उसे देश से निष्काषित कर दिया. इसी सिलसिले में जिस खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर हायतौबा मची है, वह कौन है और वह कैसे कनाडा पहुंचा.

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

निज्जर को कहा जाता है खालिस्तानी आतंकी
जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के भरसिंह पुरा गांव का रहने वाला था और वह 1996 में कनाडा चला गया था. कनाडा जाने के बाद उसने वहां पर प्लंबर के तौर पर काम किया. अचानक से हरदीप सिंह निज्जर की खालिस्तान समर्थक कार्यक्रमों में संलिप्त्ता बढ़ गई. वहीं, उसकी संपत्ति में भी लगातार इजाफा होने लगा. कनाडा की नागरिकता मिलने के बाद निज्जर ने वहां शादी भी रचा ली थी. सूत्रों से पता चलता है कि चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस से संबंध रखने वाले निज्जर गुरपतवंत सिंह पन्नुन का उत्तराधिकारी हो गया था.

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

कनाडा में सिख नेता के रूप में मिली पहचान
धीरे-धीरे कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की पहचान सिख समुदाय के नेता के रूप में होने लगी. इसी सिलसिले में उसे कोलंबिया के एक गुरुद्वारे का निर्विरोध प्रमुख भी चुन लिया गया था. इसके बाद से वह कनाडा में सिख नेता के रूप में प्रसिद्ध होने लगा. उसके इरादे नेक नहीं थे. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिलकर भारत के खिलाफ साजिशों में शामिल होने लगा. निज्जर ने कनाडा में हिंदुओं के कई मंदिरों पर हमले की साजिश भी रची. आगे चलकर निज्जर ने अपना एक अलग ग्रुप बना लिया. जिसे खालिस्तान टाइगर फोर्स नाम दिया. इस संगठन के जरिए वह लोगों को शामिल करता और आतंकी हमलों के लिए जरूरी सामान मुहैया करवाता.

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

निज्जर पर दर्ज थीं करीब 10 FIR
लगातार आतंकी साजिशों में शामिल होने के चलते उस पर करीब 10 एफआईआर भी दर्ज हो गईं. साल 2014 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर ने एक आध्यात्मिक नेता बाबा भानियारा की हत्या की साजिश रच डाली. निज्जर के आतंकी मंसूबों को देखते हुए भारत की खुफिया एजेंसियों ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया और उस पर करीब 10 लाख का इनाम भी घोषित कर दिया. इसी साल जून 2023 में कनाडा के एक शहर में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई. बता दें, निज्जर को एक मंदिर की पार्किंग में खड़े ट्रक में गोली मारी गई थी.

पढ़ें:खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या

कृषि कानूनों के खिलाफ में भी था सक्रिय
देश में जब कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था, उसमें भी इसके संगठन के सदस्य सक्रिय थे. वे लोग भी प्रदर्शन कर रहे थे. इस केस में खुफिया एजेंसी NIA ने भी एफआईआर दर्ज की थी.

Last Updated : Sep 19, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details