मुंबई : एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने पिछले कुछ दिनों से एनसीबी को निशाना बनाकर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने पूछा कि कैसे फ्लेचर पटेल, एनसीबी के तीन मामलों में अंपायर बन जाते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि एनसीबी को जवाब देना चाहिए कि फ्लेचर पटेल कौन हैं और एनसीबी से उनके क्या संबंध हैं? राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी द्वारा की गई कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा एनसीबी की कार्रवाई असंगत है.
उन्होंने एनसीबी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह समय-समय पर इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. मलिक ने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर एनसीबी से सवाल पूछा है. एनसीबी के विभिन्न कदाचार अब प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम में उजागर करेंगे. नवाब मलिक ने घोषणा की है कि वह ट्विटर के माध्यम से इसका खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ें-Aryan Khan ड्रग्स केस के बीच CM उद्धव ने क्यों कहा महाराष्ट्र को किया जा रहा बदनाम ...?
इस बीच नवाब मलिक ने एनसीबी के खिलाफ ट्वीट किया है. कौन हैं फ्लेचर पटेल? उसका एनसीबी और उसके एक अधिकारी से क्या लेना-देना है? नवाब मलिक ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही विस्तृत खुलासा करेंगे.