दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी कौन हैं, जिनके घर में मिला 20 करोड़ का कैश - अर्पिता मुखर्जी मॉडल

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. इसके बाद से लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गये हैं कि आखिर वो कौन हैं जिनकी पहुंच मंत्री तक है.

Teacher recruitment scam Who is Arpita Mukherjee, who came into limelight due to ED's raid
ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी कौन हैं, जिनके घर में मिला 20 करोड़ का कैश

By

Published : Jul 23, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 1:05 PM IST

कोलकाता:ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी की चर्चा राजनीतिक गलियारों से लेकर जांच एजेंसियों के बीच हो रही है. वहीं, लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो लेडी (अर्पिता मुखर्जी) कौन हैं जिनकी पहुंच पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी तक है. शिक्षा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनके घर पर छापेमारी की गयी जहां से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किये गये.

अर्पिता मुखर्जी

बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी कम समय के लिए बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी साइड रोल कर चुकी हैं.

अर्पिता मुखर्जी

इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था. केंद्रीय एजेंसियों की जांच में कई खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसियों के अनुसार शिक्षा भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता थी. बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. पार्थ चटर्जी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं. अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि बांग्ला फिल्मों में कभी साइड रोल करने वाली अर्पिता मुखर्जी, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बन गईं.

अर्पिता मुखर्जी

वहीं, पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल सरकार में कद्दावर नेता हैं. वह बंगाल में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा भी रह चुकी हैं. अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा पड़ने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता (बीजेपी) नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नकटला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के उद्घाटन अवसर पर देखी गयी थीं.

ममता के बगल में पार्थ चटर्जी बैठे हैं. चटर्जी के साथ टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी मौजूद हैं. सुब्रत बख्शी के बगल में अर्पिता मुखर्जी बैठी थीं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण से दूरी बना ली है. कहा जा रहा है कि टीएमसी का इससे कोई सरोकार नहीं है. जांच में जो भी संलिप्त पाये गये हैं वह अपना बचाव स्वयं करेंगे. टीएमसी इस पूरे मामले पर गंभीरता से देख रही है. समय आने पर प्रतिक्रिया दी जाएगी.

Last Updated : Jul 23, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details