दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंजेला मर्केल: हिटलर के जर्मनी में 16 साल से लोकतंत्र की बागडोर संभाल रही नेता को कैसे याद करेगी दुनिया ?

जर्मनी की चांसलर और 10 साल तक दुनिया की सबसे ताकतवर महिला मानी गई एंजेला मर्केल की विदाई होने वाली है. जर्मनी में चुनाव हो चुके हैं, एंजेला पहले ही चुनाव ना लड़ने की बात कह चुकी थीं. अब अगली सरकार बनते ही उन्हें पद छोड़ना होगा. 16 साल तक चांसलर रही एंजेला मर्केल के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

एंजेला
एंजेला

By

Published : Sep 28, 2021, 9:57 PM IST

हैदराबाद: जर्मनी को लोग हिटलर (Adolf Hitler) से जोड़कर देखते हैं लेकिन बीते करीब 2 दशक से इस देश की नई पहचान का नाम है एंजेला मर्केल. वैसे ये नाम बीते 31 सालों से जर्मनी की फिजाओं में मौजूद है और बीते एक दशक से ये नाम दुनियाभर के लोग सुन चुके हैं और उनकी ताकत भी देख चुके हैं.

26 सितंबर, रविवार को जर्मनी में आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई. चुनाव का नतीजा जो भी हो, दो चीजें फिलहाल तय हैं. पहला सरकार दशकों से रवायत बन चुकी गठबंधन की ही बनेगी और दूसरा एंजेला मर्केल की पार्टी का पिछड़ना. CDU (christian democratic union) की एंजेला मर्केल का चुनाव ना लड़ने का फैसला ही उनकी पार्टी के खिलाफ गया है. आखिर एंजेला मर्केल की शख्सियत में ऐसा क्या है कि जनता ने जिसे 16 साल तक अपना नेता चुना उसके चुनाव लड़ने से इनकार करते ही उनकी पार्टी जीत से दूर हो गई.

बीते 16 साल से जर्मनी की चांसलर हैं एंजेला मर्केल

कौन हैं एंजेला मर्केल ? (Angela Merkel)

जर्मनी की मौजूदा चांसलर का नाम है एंजेला मर्केल, ये पद प्रधानमंत्री के समकक्ष है. ये वही पद है जिसपर 12 साल एडॉल्फ हिटलर भी रहे, लेकिन हिटलर ने एक तानाशाह के रूप में राज किया और एंजेला मर्केल एक लोकतांत्रिक जर्मनी की कमान पिछले 16 साल से थामे हुए हैं. चांसलर का कार्यकाल चार साल का होता है, साल 2005 में पहली बार जर्मनी की चांसलर बनी एंजेला मर्केल का ये चौथा कार्यकाल है. लेकिन 67 साल की एंजेला मर्केल ने मौजूदा आम चुनाव से करीब 3 साल पहले साल 2018 में अगला चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से ही उनकी पार्टी का पिछड़ना तय माना जा रहा था.

जर्मनी की एक पीढ़ी ने उन्हें अपने नेता के रूप में देखा है

कहानी एंजेला मर्केल की

दूसरे विश्व युद्ध के बाद जर्मनी चार हिस्सों में बंट गया. इन पर अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और सोवियत संघ का कब्जा हुआ. कुछ वक्त के बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटने के कब्जे वाले जर्मनी के हिस्से एक हो गए. जिसे वेस्ट जर्मनी कहा गया, इसी तरह सोवियत संघ के कब्जे वाला जर्मनी का हिस्सा ईस्ट जर्मनी कहलाया, वहां सोवियत संघ का ही दबदबा था. इसी बीच साल 1954 में वेस्ट जर्मनी में हैम्बर्ग में एक बच्ची का जन्म हुआ जिसका नाम माता-पिता ने एंजेला रखा.

वेस्ट जर्मनी, सोवियत के कब्जे वाले ईस्ट जर्मनी से अधिक खुशहाल माना जाता था. लोग नौकरी पेशे के लिए ईस्ट से वेस्ट जर्मनी जाने लगे थे, एक तरह का पलायन भी शुरू हो गया था. लेकिन एंजेला के पिता को धारा के विपरीत बहने का मौका मिल गया, ईस्ट जर्मनी के एक चर्च में पादरी की नौकरी मिल गई और उनका परिवार ईस्इट जर्मनी आ गया. इस बीच साल 1961 में बर्लिन शहर के बीचों बीच एक दीवार खड़ी कर दी गई, जो 28 साल बाद ढहाई गई.

ये भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों ने अपनी सरहद पर क्यों बनाई है दीवार ?

रशियन और गणित विषय की होनहार छात्रा रही मर्केल क्वांटम केमिस्ट्री में डॉक्ट्रेट हैं और वो रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. लेकिन किसे पता था कि एक महिला वैज्ञानिक एक दिन जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनेंगी. वो जर्मनी की सबसे लंबे वक्त तक रहने वाली तीसरी चांसलर हैं, हिटलर भी उनसे चार साल कम जर्मनी पर राज कर पाए थे.

एंजेला मर्केल का चुनौतियों भरा सफर

एंजेला मर्केल ने साल 1990 के जर्मन फेडरल इलेक्शन में चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंची. इसके बाद सरकार से लेकर पार्टी तक में उनका कद बढ़ता रहा. वो महिला और युवा मामलों की मंत्री के बाद पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी भी जर्मन सरकार में संभाल चुकी हैं. इस बीच साल 1998 में उनकी पार्टी सीडीयू (CDU) ने उन्हें पार्टी का महासचिव और फिर दो साल बाद पार्टी का मुखिया बना दिया. और फिर साल 2005 में जर्मनी के आम चुनाव में कुछ ऐसा हुआ जो जर्मनी के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. एंजेला मर्केल ने देश की पहली महिला चांसलर के रूप में जर्मनी की बागडोर संभाली.

- चांसलर के जिस पद पर हमेशा से पुरुषों का कब्जा रहा है वहां मर्केल का पहुंचना एक अपवाद माना गया.

- मर्केल जब पहली बार जर्मनी की चांसलर बनी तो मामूली बहुमत के साथ बनी सरकार भी एंजेला के पक्ष में नहीं थी. विरोधियों समेत कईयों ने कहा कि वो लंबे वक्त तक नहीं टिक पाएंगी. लेकिन वो बीते कल की बात है, आज उस लम्हें को 16 बरस से अधिक बीत चुका है. मर्केल अब भी जर्मनी की चांसलर हैं और उन्हें अपवाद बताने वाले उनके फैन हो चुके होंगे.

- CDU में इतना दबदबा रखने वाली पहली महिला और पूर्वी जर्मनी की होने के कारण बाहरी का तमगा भी उनके साथ लगा हुआ था. जो उनके लिए चुनौती माना जा रहा था.

- उनके 16 साल के कार्यकाल में आंतरिक से लेकर अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों ने उनका रास्ता रोका. लेकिन उन्होंने हर चुनौती को साहसिक फैसले लेने के अपने कौशल से पराजित किया.

एंजेला मर्केल और पीएम मोदी

मर्केल को क्यों याद करेगा जर्मनी ?

यूरोपियन यूनियन से लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालमेल की बात हो यान निडर होकर फैसले लेने की काबीलियत या फिर बातचीत की मेज पर हल खोजने का उनका नुस्खा, वो अपने अपने कई फैसलों, सिद्धांतों और चमक-धमक से दूर रहने वाली अपनी छवि को लेकर हमेशा याद की जाएंगी. लेकिन अपने कार्यकाल में उनके कुछ फैसले जर्मनी के इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे.

-साल 2008, अमेरिका से चला मंदी का दौर दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका था. लेकिन एंजेला मर्केल ने जर्मनी के लोगों को विश्वास दिलाया कि बैंकों में जमा उनकी बचत महफूज रहेगी. उन्होंने अपना वादा निभाया भी और जर्मनी को इस मंदी के दौर से सुरक्षित निकालकर ले गईं.

-साल 2015, सीरीयाई संकट के बाद लाखों शरणार्थियों ने यूरोप का रुख किया तो जर्मनी ने गृहयुद्ध से भाग रहे लोगों को शरण दी. ऐसा करने वाला जर्मनी गिने चुने यूरोपीय देशों में से एक था. हंगरी में फंसे शरणार्थियों के लिए जर्मनी ने अपनी सीमा बंद ना करने का फैसला लिया. कहते हैं कि उस दौरान करीब 10 लाख शरणार्थियों ने जर्मनी में शरण ली थी. इस फैसले से लोग नाराज हुए, यूरोपियन यूनियन का विरोध झेलना पड़ा और अपनी पार्टी की नाराजगी भी. असर उनकी लोकप्रियता पर भी पड़ा और विरोधियों ने भी इस मौके को भुनाने की कोशिश की लेकिन मर्केल अपने फैसले पर जमीं रहीं.

-साल 2017, मर्केल ने संसद में समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने का रास्ता तैयार किया. जानकार मानते हैं सालों बाद पारित हुए इस कानून के लिए उन्होंने पार्टी लाइन को तोड़ा था, जो उनकी उपलब्धियों में गिना जाएगा.

-साल 2020, कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर को चपेट में ले लिया. इस दौरान भी मर्केल सरकार के कामों की सराहना हुई है. बीते 16 साल में वो एक उम्दा चांसलर साबित हुई. जानकार मानते हैं कि इस दौर में जर्मनी की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, रोजगार के मौके बढ़े हैं और नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है.

- पुरुषों की बपौती समझी जाने वाली जर्मनी और यूरोप की सियासत में एंजेला ने कई फैसले याद किए जाएंगे. मसलन उर्सुला वॉन को जर्मनी की पहली महिला रक्षा मंत्री बनाने और फिर उन्हें यूरोपीयन आयोग का अध्यक्ष के लिए आगे करने में.

फोर्ब्स ने एंजेला मर्केल को दुनिया की सबसे ताकतवर महिला माना है

मर्केल के बाद जर्मनी के सामने चुनौतियां

बीते 16 साल से जर्मनी की पहचान रही एंजेला मर्केल के फैसले के बाद जर्मनी से लेकर दुनियाभर की सियासत में एक ही सवाल है कि मर्केल के बाद जर्मनी का क्या होगा ? दरअसल 16 साल के लंबे अरसे के बाद उनके फैसले से ये सवाल उठना लाजमी है. अंतराराष्ट्रीय स्तर पर उनकी शानदार छवि रही है, वो अपने दौर की सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार रहीं. 16 साल के अपने कार्यकाल के दौरान वो अपने फैसलों के लिए भी जानी जाती रही हैं. ऐसे में ये सवाल लाजमी भी है.

- एंजेला मर्केल के चनाव ना लड़ने के फैसले के बाद से ही उनकी पार्टी सत्ता की रेस में पिछड़ गई. इसलिये माना जा सकता है कि सबसे ज्यादा कमी उनकी पार्टी को ही खलेगी.

- जानाकार मानते हैं कि मर्केल के जाने से यूरोपियन यूनियन में जर्मनी का दबदबा कम होने के भी आसार हैं.

- कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से उबारना भी नए चांसलर और सरकार के सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी.

- जलवायु परिवर्तन को लेकर सजग रहीं एंजेला मर्केल की विदाई के बाद इस ज्वलंत मुद्दे पर जर्मनी का स्टैंड क्या होगा ये भी देखने वाली बात होगी.

- दुनियाभर के कई मसलों पर जर्मनी ने मध्यस्थ और उसकी पहल की भूमिका अदा की है. जिसने मर्केल की छवि को और भी मजबूत किया, इस छवि को बरकरार रखना भी एक चुनौती है.

कूटनीति हो या गठबंधन का मोर्चा मर्केल ने पेश की मिसाल

मर्केल की वो बातें जो नेताओं में ढूंढे नहीं मिलती

- जानकार मानते हैं कि उन्हें जर्मनी की सबसे बेहतरीन चांसलर के रूप में याद किया जाएगा. उनकी छवि और उनके फैसले लेने की क्षमता आने वाले चांसलर और दुनियाभर के नेताओं के लिए एक मिसाल होगी. मुश्किल वक्त में संतुलन बनाना और चुनौती के वक्त साहसिक फैसला लेना उनकी खूबी रहा है. वो इस बात को मानती थी कि हर मसला बातचीत की मेज पर सुलझाया जा सकता है, भले उसमें वक्त लगे.

- एंजेला मर्केल पर सादा जीवन, उच्च विचार वाली लाइन सटीक बैठती है. उन्हें ना फैशन से मतलब है और ना ही बाकी नेताओं की तरह उनके पास बंगला, गाड़ी और निजी जेट है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने कहा कि हमने आपको पहले भी इस ड्रेस में देखा है, क्या आपके पास और ड्रेस नहीं है. जिसपर मर्केल ने कहा कि मैं एक सेवक हूं, मॉडल नहीं.

- कहते हैं कि यूरोप की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति जर्मनी को संभालने वाली एंजेला मर्केल ने चांसलर रहते हुए अपने किसी भी रिश्तेदार को कोई नौकरी या पद नहीं दिया.

- कहते हैं कि मर्केल आज भी जर्मनी के आम लोगों की तरह एक सामान्य से अपार्टमेंट में रहती हैं. ये वही अपार्टमेंट हैं जिसमें रहते हुए वो पहली बार जर्मनी की चांसलर बनने से पहले रहती थीं. उनके पास विला, बंगला, स्वीमिंग पूल या गार्डन जैसी सुविधा नहीं है.

- मर्केल घर के सारे काम खुद करती हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने पूछा कि क्या आपके पास घर का काम करने या खाना बनाने के लिए नौकरानी है ? जिसपर मर्केल ने कहा था कि उनके पास कोई नौकरानी नहीं है और उसकी जरूरत भी नहीं है. मैं अपने पति के साथ रोजमर्रा के काम खुद करती हूं.

एंजेला मानती हैं कि हर मुद्दे का हर बातचीत से निकाला जा सकता है

आखिर पद क्यों छोड़ रही हैं मर्केल ?

बहुत से लोग इसके लिए उनकी उम्र को वजह बता सकते हैं लेकिन जानकार मानते हैं कि कहीं ना कहीं इसके पीछे साल 2015 में यूरोप में आया शरणार्थी और प्रवासी संकट इसके पीछे की वजह है. दरअसल सीरीयाई गृह युद्ध के बाद शरणार्थियों के लिए एंजेला ने उस वक्त जर्मनी के दरवाजे खुले रखे थे. जिससे लाखों शरणार्थी यूरोप में चले आए और इसका विरोध उन्हें जर्मनी से लेकर यूरोपियन यूनियन तक झेलना पड़ा. भले उस वक्त उनके उदार फैसले की तारीफ भी हुई लेकिन इसका खामियाजा उन्हें साल 2018 में भुगतना पड़ा, जब क्षेत्रीय चुनावों में उनकी पार्टी को करारी शिकस्त मिली थी. जानकार इसके लिए जनता की नाराजगी बताते हैं और इन नतीजों के बाद मर्केल ने अगला चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया था.

कहा जाता है कि वो अपने तीसरे कार्यकाल के बाद ही पद छोड़ना चाहती थीं लेकिन उस वक्त उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मनाया था.

एंजेला मर्केल अपने फैसलों के लिए याद की जाएंगी

भारत और जर्मनी

भारत और जर्मनी के रिश्ते अच्छे रहे हैं. खासकर व्यापारिक मोर्चे को देखते हुए भारत की नजर भी इन चुनावों पर हैं क्योंकि जर्मनी भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं. भारत में 1700 से ज्यादा जर्मन कंपनियां सक्रिय हैं जो लगभग 4 लाख लोगों को रोजगार देती है. जर्मनी में भी भारत के कई व्यवसाय सक्रिय हैं. इसके अलावा सामरिक रूप से भी जर्मनी अहम है. खासकर चीन से जर्मनी और दूसरे यूरोपीय देशों के बिगड़ते संबंध भारत उनके संभावित भागीदार के रूप में उभर रहा है. खासकर इंडो पैसेफिक क्षेत्र को देखते हुए, दक्षिण एशिया में भारत एक अहम कड़ी है.

जर्मनी में सत्ता परिवर्तन पर भारत की भी नजर

एक युग का अंत है मर्केल का जाना

ये उस शख्सियत की विदाई है जिसे जर्मनी की एक पूरी पीढ़ी ने अपने नेता के रूप में देखा और उस शख्सियत को अपनी पहचान माना है. फोर्ब्स पत्रिका ने 10 साल तक उन्हें दुनिया की सबसे ताकतवर महिला घोषित किया है. लेकिन बिना शोर शराबे के चुपचाप अपनी भूमिका अदा करना उनका स्टाइल रहा है फिर चाहिए कूटनीति का मोर्चा हो या गठबंधन सरकार चलाने की बात हो. कई जानकार उन्हें दूरदर्शी नेता नहीं मानते लेकिन माहौल को भांपने और वोटरों का मूड भांपने की उनकी प्रतिभा उन्हें अपने विरोधियों से आगे रखती है. उनका हेयर स्टाइल, एक जैसा ड्रेस, सादा जीवन और आम आदमी की जीवनशैली ने उन्हें जर्मनी के लोगों से जोड़े रखा. इन 16 सालों में वो जो मील का पत्थर रखकर गई हैं, उस तक पहुंच पाना आने वाले चांसलर और सरकारों के लिए बेशक चुनौती रहेगा.

ये भी पढ़ें: एक छोटी सी चिप की कमी से हो रहा अरबों का नुकसान, ऑटोमोबाइल समेत कई सेक्टर परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details