नई दिल्ली:विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या विश्वनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ लड़ने के लिए नेचुरल इंफेक्शन के जरिए हर्ड इम्युनिटी (herd immunity) हासिल करने का विचार मूर्खतापूर्ण है क्योंकि इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी से इंटरव्यू में ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन का सब वेरिएंट BA.2 मूल वेरिएंट BA.1 की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और इसका ट्रांसमिशन अन्य सब वेरिएंट से अधिक है. दुनिया के कई देशों को इसने अपनी चपेट में ले लिया है, खासकर डेनमार्क और भारत.
डॉ सौम्या विश्वनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने कहा कि विश्व स्वास्थ संगठन (World Health Organisation) अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicon Variant) के प्रभाव पर टिप्पणी नहीं कर सकता है क्योंकि यह एक नया वेरिएंट है. इसे लेकर इस बात पर रिसर्च चल रहा है कि अगर यह वेरिएंट पुनः संक्रमण का कारण बनता है तो यह लंबी अवधि में इम्युनिटी को किस तरह प्रभावित करेगा.
2 महीने का समय बहुत कम
निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह जानने के लिए 2 महीने का समय बहुत कम है. हमने कुछ स्टडीज को देखा है जहां नए वेरिएंट से ठीक होने वाले मरीजों के रक्त ने डेल्टा संक्रमण में मदद की, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि यह भविष्य के वेरिएंट के लिए सही साबित होगा या नहीं.