बाराबंकी : यूपी पुलिस ने बुधवार को बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करने और उनके शवों के साथ रेप करने वाले साइको किलर के दोस्त को गिरफ्तार किया. राइस मिल में काम करने वाला एक किलर सुरेंद्र बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा. इसका साथी अमरेंद्र 23 जनवरी को एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप करने की कोशिश में पकड़ा जा चुका था. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अश्लील वीडियो देखने के बाद अपना शिकार ढूंढा करते थे. शिकार के लिए उन बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करते थे, जो शौच के लिए घर से बाहर आती थीं.
छह महीने में की कईं वारदातःपिछले 6 महीने में दोनों साइको किलर ने कई बुजुर्ग महिलाओं को अपने हवस का शिकार बनाया था. दोनों ने 5 दिसम्बर 2022 को दयाराम पुरवा में एक वृद्ध महिला के साथ रेप करने की कोशिश थी, मगर वहां लोगों के आने के बाद उन्हें भागना पड़ा था. 17 दिसंबर 2022 को सुरेंद्र और अमरेंद्र ने ग्राम इब्राहिमाबाद में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और फिर शव के बलात्कार किया था. इस वारदात के 12 दिन बाद ग्राम ठठेरहा में एक और महिला के साथ भी दोनों ने ऐसे ही जघन्य घटना को अंजाम दिया था.
बाराबंकी से लेकर अयोध्या तक थी साइको किलर दहशतःराम सनेहीघाट थानाध्यक्ष लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं की एक के बाद एक हत्या ने यूपी के बाराबंकी और अयोध्या जिले में दहशत फैल गई. महिलाओं ने अकेले घरों से निकलना बंद कर दिया था. एक ही पैटर्न पर हो रही वारदात के बाद पुलिस ने यह मान लिया था कि इन घटनाओं को इन वारदातों को कोई साइको किलर अंजाम दे रहा है. पुलिस को साइको किलर की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करना पड़ा.
कैसे पहचान में आया साइको किलरःएक घटना के दौरान एक युवक ने सीरियल साइको किलर की भागते हुए वीडियो बना लिया था. वीडियो से मिले फुटेज से पुलिस ने संदिग्ध सीरियल किलर की फोटो निकाली और इसके पोस्टर चिपकाए. 23 जनवरी 2023 को एक आरोपी अमरेंद्र को अयोध्या जिले के हुनहुना गांव में एक महिला पर हमले के दौरान पकड़ा गया. तब पूछताछ में सामने आया कि इन घटनाओं में उनका दोस्त सुरेंद्र भी शामिल है.
आखिर कौन है ये सीरियल किलरःबुजुर्ग महिलाओं की हत्या के बाद रेप करने का मुख्य आरोपी अमरेंद्र करीब 20 साल का है. जब वह छोटा था, तभी उसके पिता सालिक राम ने दूसरी शादी कर ली. अमरेंद्र का एक सौतेला भाई और सौतेली बहन भी है. दूसरी बीवी की मौत के बाद अमरेंद्र के पिता सालिकराम ने तीसरी शादी की. इस बीच अमरेंद्र बड़ा होता गया. उसने पढ़ाई लिखाई नहीं की. पहले तो वह अपने पिता के साथ बकरी चराया करता था. बीच में उसने राइस मिल में नौकरी की, जहां उसकी दोस्ती सुरेंद्र से हुई.
साइको किलर के पिता ने की थीं तीन शादीःग्रामीणों के मुताबिक अमरेंद्र जब कुछ बड़ा हुआ तभी से उसकी हरकतें ठीक नहीं थी. पांच वर्ष पूर्व पिता सालिकराम ने अमरेंद्र की शादी अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के बर्तरा गांव में कर दी थी. 24 मार्च को उसका गौना होना था. जून 2022 में उसका दादा उसे गुजरात के सूरत में नौकरी के लिए लेकर गए. 6 महीने सूरत मे रहने के बाद वह 4 दिसंबर को घर लौटा था.
साइकिल से घूमते हुए करता था शिकार की तलाशःबाराबंकी पुलिस के मुताबिक आरोपी अमरेंद्र साइकिल लेकर अपने शिकार की तलाश में निकल पड़ता था. राम सनेही घाट के आसपास जंगल है. इसी क्षेत्र में घर और ससुराल होने के चलते वह इलाके से खासा वाकिफ था. घर से अकेली निकली किसी वृद्ध महिला को देखकर यह आसानी से उनको अपना शिकार बना लेता था.