जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख ने बुधवार सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स (Monkeypox) की चपेट में आने का जोखिम है वे 'फिलहाल' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस (WHO Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत 'गे', 'बाइसेक्शुअल' और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं. उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है.