दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हाइटहैट जूनियर ने अंतरिक्ष संबंधी शिक्षा के लिए एंड्यूरोसैट के साथ साझेदारी की - Whitehat Jr partnered

शिक्षा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने कहा कि उसने उपग्रह कंपनी एंड्यूरोसैट के साथ समझौता किया है, जिसके तहत छात्रों के लिए एप्लाइड साइंस के क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे.

व्हाइटहैट जूनियर
व्हाइटहैट जूनियर

By

Published : Mar 30, 2021, 3:11 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने मंगलवार को कहा कि उसने उपग्रह कंपनी एंड्यूरोसैट के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत छात्रों के लिए एप्लाइड साइंस के क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे.
कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी के तहत छात्र अंतरिक्ष में काम कर रहे किसी उपग्रह को संदेश भेज सकेंगे और उनके आंकड़ों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पढ़ें : व्हाइटहैट जूनियर भारत में एक लाख शिक्षकों को देगी रोजगार
व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण बजाज ने एक बयान में कहा साझेदारी के जरिए बच्चों को कुछ हटकर सोचने और करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details