दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gandhi Zoological Park में सफेद बाघिन मीरा ने जन्मे दो शावक, देखें VIDEO - सफेद बाघिन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान (Gandhi Zoological Park) में सफेद बाघिन (White Tigress) ने दो शावकों को जन्म दिया है. अब इस उद्यान में दो शावक सहित बाघों का कुनबा (Tiger Family) 8 का हो गया है. शावकों को 40 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. इससे पहले साल 2018 में मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था.

By

Published : Sep 2, 2021, 1:20 PM IST

ग्वालियर :गांधी प्राणी उद्यान (Gandhi Zoological Park) में सफेद बाघिन (White Tigress) मीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है. जिसमें एक शावक सफेद और दूसरा पीला नजर आ रहा है. मीरा और नर लव के माध्यम से जन्में यह दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन इन दोनों नन्हे शावकों की विशेष रूप से निगरानी कर रहा है. इन्हें 40 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.

इससे पहले साल 2018 में मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. जिससे अब गांधी प्राणी उद्यान में बाघों का कुनबा (Tiger Family) लगातार बढ़ता जा रहा है, जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. चिड़ियाघर के चिकित्सकों के अनुसार अभी मादा मीरा को हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले अंडे दिए जा रहे हैं.

गांधी प्राणी उद्यान में बढ़ा बाघों का कुनबा

नौरादेही अभ्यारण में आकर्षण का केंद्र बना बाघिन राधा और बाघ किशन का कुनबा

गांधी प्राणी उद्यान में बढ़ रहा बाघों का कुनबा

ग्वालियर के चिड़ियाघर में वर्ष 2010 में नई दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क से व्हाइट फीमेल टाइगर यमुना ग्वालियर लाई गई थी. उसके बाद से ही संरक्षित वन्य जीव बाग के कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक तीन मेल और तीन फीमेल टाइगर सहित दो शावक चिड़ियाघर की शोभा बढ़ा रहे हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन दोनों नन्हे शावकों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details