चेन्नै :एक कहावत है कि शेर को पिंजड़े में भी रख दो तो वह शेर ही रहता है. यह कहानी शेर की नहीं, सफेद बाघ की है. चेन्नै के चिड़ियाघर में एक वॉइट टाइगर है. अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में रखे गए सफेद बाघ का नाम जू प्रशासन ने नाम नकुलन रखा है. गर्मी के मौसम में नकुलन की सेहत थोड़ी खराब चल रही थी. उसे इलाज के लिए पिंजरे में रखा गया था. मंगलवार को वेटनरी डॉक्टर जू के सहायक कर्मचारियों के साथ उसकी जांच कर रहे थे.
इस बीच डॉक्टरों ने जूकीपर सेलैया और अन्य स्टाफ से कहा कि बीमारी का पता लगाने के लिए टाइगर नकुलन के सैंपल लेने पड़ेंगे. नकुलन की देखभाल करने वाले सेलैया ने उसका सैंपल कलेक्ट करना शुरू किया. इससे बीमार नकुलन को गुस्सा आ गया और उसने सेलैया पर अचानक हमला कर दिया. जख्मी सेलैया को तुरंत इलाज के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेजा गया. जूलॉजिकल पार्क के अफसरों ने बताया कि सेलैया की हालत खतरे से बाहर है. उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. गनीमत यह रही कि पिजड़े में बंद वॉइट टाइगर नकुलन हमले के दौरान सेलैया के हाथ तक ही पहुंच पाया. जू अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बीमार नकुलन की सेहत पर नजर रखी जा रही है. अक्सर लंबे समय तक साथ बीताने के बाद जू कीपर और जानवरों की बॉन्डिंग हो जाती है. ऐसे में वाइट टाइगर ने अपने रखवाले पर हमले ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया.