मरवाही:मरवाही वनमंडल के जंगलों में लंबे समय के बाद एक बार फिर सफेद भालू देखने को मिला है. स्थानीय लोगों ने जंगल में विचरते दो भालू को देखा और मोबाइल से वीडियो बनाया है. जिसमें एक काले भालू के साथ सफेद भालू चहलकदमी करते (white bear in marwahi forest division) नजर आ रहा है. मरवाही वन मंडल के माड़ाकोट गांव के पास इन्हें देखा गया है. white bear in marwahi
मरवाही के जंगलों में दिखा सफेद भालू: भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल में करीब 2 साल से सफेद भालू नहीं दिखाई दिया था. जिसके बाद इसे विलुप्त माना जा रहा था. लेकिन 2 सालों के बाद एक बार फिर मरवाही के जंगलों में सफेद भालू को देखा गया है. यह एक विलुप्त होती प्रजाति है, जिसे वहां के ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद किया है. सफेद भालू का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो गया है. gaurela pendra marwahi news