शिलांग: मेघालय के एक छोटे से गांव के लोगों ने गांव के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के लिए उनके सम्मान में एक धुन बनाई है. मेघालय के सीटी बजाने वाले गांव के रूप में जाना जाने वाला कोंगथोंग गांव के लोग एक व्यक्ति के नाम पर एक विशेष धुन बनाने की एक अनूठी परंपरा का पालन करते हैं.
गांव के हर व्यक्ति के नाम पर एक धुन है और लोग एक दूसरे को बुलाने के लिए उसी धुन का इस्तेमाल करते हैं. यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है. मेघालय के इस गांव में सभी को एक अनोखी सीटी की धुन से पुकारा जाता है. यह मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है.