नई दिल्ली :मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले मामले में व्हिसल ब्लोअर रहे डॉ. आनंद राय को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है. कुछ दिन पहले डॉ. आनंद राय और कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने एमपी टीईटी पेपर के स्क्रीनशॉट साझा किए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उन्हें लेकर मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच ने की है. उन्हें भोपाल ले जाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, डॉ. आनंद रॉय ने मध्य प्रदेश में आयोजित हुए टीईटी पेपर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए थे. इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. वह व्यापम घोटाले मामले में भी व्हिसल ब्लोअर रहे हैं. डॉ आनंद राय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि क्राइम ब्रांच ने उन्हें दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भोपाल पहुंचने की अपील की है. आनंद राय व्यापम घोटाले को बेनकाब करने में शामिल रहे थे.