बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं डी. के. शिवकुमार और सिद्धारमैया (senior Congress leaders in Karnataka, D K Shivakumar and Siddaramaiah) की बातचीत वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, जे. पी. नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी के डर से देश के पहले गृह मंत्री के प्रति सम्मान दिखा रही है.
एक मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो में कथित तौर पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत को दिखाया गया है, जो 31 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में यहां पार्टी कार्यालय में मंच पर बैठे हुए हैं. 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती भी मनायी जाती है. यह बातचीत मेज पर रखे माइक और वहां लगे कैमरों में कैद हो गयी.
वीडियो में सिद्धारमैया को कार्यक्रम की शुरुआत में शिवकुमार को यह याद दिलाते हुए देखा जा सकता है कि इस दिन पटेल की जयंती भी है. इसके जवाब में शिवकुमार कहते हैं, 'होती है सर, लेकिन यह इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और उनका (पटेल का) जन्मदिन है. हम उनकी तस्वीरों को साथ नहीं रखते.' इसके बाद सिद्धारमैया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'लेकिन होगा यह कि, भाजपा इसका फायदा उठाएगी.' इस पर शिवकुमार जवाब देते हैं, 'हां...लेकिन हमने कभी (उनकी तस्वीरें एकसाथ) नहीं रखी.'