दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ विधानसभा: किस माननीय ने ज्यादा सवाल पूछे, कौन रहे पीछे - भुवनेश्वर शोभाराम बघेल

विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े विकास कार्य, योजनाएं और अन्य बातों को लेकर विधानसभा में सरकार से सवाल पूछते हैं. विधानसभा सत्र chhattisgarh assembly session के दौरान 1 घंटे का प्रश्नकाल होता है. कई विधायक सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित तो रहते हैं लेकिन सवाल नहीं पूछते हैं. कुछ विधायक तो ऐसे होते हैं जो सदन में न तो उपस्थित रहते हैं और ना ही सवाल पूछते हैं. आइये जानते हैं कांग्रेस सरकार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान हुए विधानसभा सत्र में कौन कौन से विधायक सक्रिय रहे हैं. किस माननीय ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे और कौन जनता की आवाज बनने में फिसड्डी साबित हुए.

Chhattisgarh Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Jan 5, 2023, 8:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा chhattisgarh assembly session में जनवरी 2019 से लेकर जुलाई 2022 तक विधानसभा में कुल 93 बैठकें हुईं हैं. इस दौरान विधायकों ने कुल 16 हजार 334 सवाल पूछे हैं. 16 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. 8 विधायकों ने 300 से ज्यादा सवाल विधानसभा सत्र के दौरान पूछे हैं. सवाल पूछने वालों में विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष के विधायक भी आगे रहे हैं.

इन विधायकों ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल: सबसे ज्यादा सवाल भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक BJP MLA Dharamlal Kaushik ने पूछा है. उन्होंने 470 सवाल सत्तापक्ष पर दागे हैं. बसपा के विधायक केशव चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 468 सवाल पूछे हैं. सदन में टीका टिप्पणी करने के लिए चर्चित भाजपा विधायक अजय चंद्राकर सवाल पूछने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे. चंद्राकर ने 468 सवाल किए हैं. चौथे नंबर पर सत्तापक्ष के विधायक यानी कांग्रेस विधायक संतराम नेताम का नंबर है. उन्होंने भी 468 सवाल पूछे हैं.

ज्यादा उपस्थिति के बावजूद खामोश रहे ये माननीय: पाली-तानाखार सीट से कांग्रेस विधायक मोहित राम सदन में सवाल पूछने के मामले में सबसे पीछे हैं. मोहित राम ने अब तक केवल 13 प्रश्न पूछे हैं, जबकि वह 93 बैठकों में से 90 बैठकों में उपस्थित रहे. बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने 15 और कांग्रेस के ही बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने सिर्फ16 प्रश्न पूछे हैं.

यह भी पढ़ें:धर्मांतरण के मुद्दे पर बस्तर बंद, सर्व आदिवासी समाज को मिला समर्थन

सदन में ज्यादा उपस्थित रहने वाले विधायक:कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे, भाजपा से रजनीश कुमार सिंह, डमरूधर पुजारी और अजय चंद्राकर सबसे ज्यादा उपस्थित रहे. यह विधायक 93 बैठकों में से 92 बैठक में शामिल हुए. इनके बाद चक्रधर सिंह सिदार, अनीता शर्मा ,लक्ष्मी ध्रुव, रंजना साहू, चन्नी चंद्र साहू सबसे ज्यादा सदन में उपस्थित रहे. ये सभी 93 में से 91 बैठकों में उपस्थित रहे.

भुवनेश्वर शोभाराम बघेल सदन में रहे 100% उपस्थित, पूछे 213 सवाल:जनवरी 2019 से लेकर मार्च 2022 तक विधानसभा में कुल 93 बैठकें हुईं. इन बैठकों में डोंगरगढ़ से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल सबसे ज्यादा उपस्थित रहे. भुवनेश्वर ने विधानसभा की एक भी बैठक नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी उपस्थिति के दौरान 213 सवाल भी सरकार पर दागे हैं.

सदन में कम उपस्थित रहने वाले विधायक: कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला 47, देवेंद्र यादव 59, खेलसाय सिंह 53, अरुण वोरा 71, द्वारिकाधीश यादव 72 और दिलेश्वर साहू 75 बैठकों में शामिल हुए. भाजपा से सबसे कम बैठकों में शामिल होने वाले विधायकों में विद्या रतन भसीन शामिल हैं. वह 93 बैठकों में से महज 51 बैठकों में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details