चंडीगढ़ : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद लगातार नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. दरअसल सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर पर बैठक की गई, जहां पर तकरीबन 35 विधायक और कई कैबिनेट मंत्रियों सहित पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्रियों में सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखविंदर सिंह, सुख सरकारिया, रजिया सुल्ताना, चरणजीत सिंह, राजिंदर सिंह बाजवा मौजूद रहे, तो वही पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा से भी नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल के पांव छूकर आशीर्वाद लिया.
नवजोत सिंह सिद्धू जब तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर पर बैठक कर रहे थे, तो वहीं 100 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपना सरकारी काम निपटाते रहे. हालांकि विधायक राजा वडिंग ने मीडिया को यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है, लेकिन उन्हें समय अब तक नहीं मिला है.
बुधवार को कैप्टन करेंगे चर्चा
भले ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने 21 जुलाई को होने वाली बैठक का खंडन किया है, लेकिन ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने करीबी विधायकों, मंत्रियों और वर्करों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात फार्म हाउस पर होगी या फिर पंचकूला में इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं पता चल पाया है. लेकिन इतना जरूर है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान बनने को लेकर खुश नहीं हैं और उन्होंने तब तक नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात ना करने की बात कही है, जब तक सिद्धू अपनी ही सरकार के खिलाफ किए हुए ट्वीट को लेकर माफी नहीं मांग लेते.
हालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, ब्रह्म महिंद्रा, साधू सिंह धरमसोत गुरप्रीत कांगड़ पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह और उनके बेटे व समाना से विधायक काका राजेंद्र सिंह विधायक फतेह सिंह बाजवा, नवतेज चीमा, सुखपाल सिंह खैरा, हरमिंदर सिंह गिल, सुखपाल सिंह भुल्लर, कुलदीप वेद, डॉ राजकुमार वेरका, सुशील रिंकू, हरदयाल कंबोज, शामिल रहे, तो वहीं सुबह से नवजोत सिंह सिद्धू के साथ रहे विधायक मदन जलालपुर और निर्मल सिंह शाम को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास पर दिखे