दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हों या नहीं हों, उनका स्थान हमेशा विशेष रहेगा: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति का रविवार को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हों या नहीं हों, उनका पार्टी में हमेशा 'विशेष स्थान' रहेगा.

Cong president election
Cong president election

By

Published : Sep 18, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति का रविवार को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हों या नहीं हों, उनका पार्टी में हमेशा 'विशेष स्थान' रहेगा. पार्टी के आम कार्यकर्ताओं में उनकी 'स्वीकार्यता' है. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने एआईसीसी प्रमुख के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से कुछ दिन पहले कहा कि अभी तक राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. लेकिन हो सकता है उनका विचार बदल जाए.

पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार 20 सितंबर से प्रतिनिधियों की सूची देख सकेंगे: मिस्त्री

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चिदंबरम ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर किसी भी विवाद की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री यदि कुछ नेताओं की चिंताओं पर पहले दिन ही बयान दे देते, तो मामला तभी सुलझ जाता. उन्होंने कहा कि कोई दल निर्वाचक मंडल की सूची प्रकाशित नहीं करता. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी)-वार मतदाता सूची संबंधित पीसीसी के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी.

पढ़ें: गहलोत से मिले थरूर, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई

जबकि अखिल भारतीय मतदाता सूची एआईसीसी के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी. चिदंबरम ने कहा कि नामांकन करने वाला प्रत्येक उम्मीदवार मतदाता सूची की एक प्रति पाने का हकदार होगा. मिस्त्री ने इन स्वत: स्पष्ट बिंदुओं को और स्पष्ट कर दिया है तथा सांसदों ने कहा है कि वे संतुष्ट हैं. मामला शांत हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details