दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Venugopal on ED Raids जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी आती है: केसी वेणुगोपाल - रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापेमारी पर एआईसीसी प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है. वेणुगोपाल ने कहा "ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है. सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी. कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है. हमें कानून पर भरोसा है, कानून के अनुसार लड़ेंगे. हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है. जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी आती है. पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है. "

KC Venugopal
ईडी की छापेमारी पर केसी वेणुगोपाल का बयान

By

Published : Feb 21, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:28 PM IST

ईडी की छापेमारी पर केसी वेणुगोपाल का बयान

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम का जायजा लेने केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे. यहां वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं. रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. वेणुगोपाल ने बताया 'कांग्रेस अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रायपुर आए हैं. कांग्रेस अधिवेशन के लिए बेस्ट मैनेजमेंट किया गया है.''

कांग्रेस अधिवेशन से पहले भाजपा का ड्रामा:छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर वेणुगोपाल ने कहा " यह एक स्पष्ट राजनीतिक प्रतिशोध है. हमें इसकी उम्मीद थी. जहां भी कांग्रेस का अधिवेशन या चुनाव होता है, ईडी हमेशा वहां पहुंचती है. ये भारत में सभी को पता है. हम डरे नहीं हैं. हम कानून पर विश्वास करते हैं. हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. ED और CBI के नाम पर ये मत सोचिए कि कांग्रेस डरने वाली है. हम कानून के अनुसार लड़ेंगे. आप खुद देखिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले भाजपा ये ड्रामा कर रही है.''

Chhattisgarh ED Raid छापेमारी से बौखलाए कांग्रेसी, ईडी दफ्तर की घेराबंदी

एयरपोर्ट से एआईसीसी प्रभारी महासचिव सीधे कार्यक्रमस्थल नया रायपुर के लिए रवाना हो गए. वेणुगोपाल आज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे. दोपहर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन के ऐतिहासिक होने का दावा किया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा" लाख हों रोकने की कोशिशें, हम सफल होंगे सच के आगे इनके सब षड्यंत्र विफल होंगे. आगे उन्होंने लिखा- "85वां महाधिवेशन कांग्रेस के लिए तो ऐतिहासिक है ही, लेकिन इसकी सफलता भाजपा भी आसानी से नहीं भुला पाएगी. "

रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन: कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24, 25, 26 को रायपुर में आयोजित है. जिसमें कांग्रेस के 2 लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा कांग्रेस ने किया है. इस अधिवेशन में कांग्रेस 2023 और 24 के चुनाव की रणनीति तैयार करेगी.

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details