दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये कहां खर्च हुए : प्रियंका - प्रियंका गांधी

केंद्र सरकार की कोरोना रोधी नीति पर लगातार हमलावार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है.

टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये कहां खर्च हुए : प्रियंका
टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये कहां खर्च हुए : प्रियंका

By

Published : Jun 3, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कोरोना रोधी टीकाकरण की गति कथित तौर पर धीमी होने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये की राशि कहां खर्च की गई.

उन्होंने ट्वीट किया, मई- टीका उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़. टीका उत्पादन: 7.94 करोड़ टीका लगा: 6.1 करोड़. जून- सरकारी दावा 12 करोड़ टीके आएंगे. कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट (Vaccine Budget) के 35000 करोड़ कहां खर्च किए?

प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अंधेर टीका नीति, चौपट राजा.

गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) पिछले कुछ महीनों से टीका (Corona Vaccine) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई कंपनियों को लाइसेंस देने तथा मुफ्त टीकाकरण की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें :भारत सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में शुमार, फिर टीके की कमी का कौन है जिम्मेदार : प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details