नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कोरोना रोधी टीकाकरण की गति कथित तौर पर धीमी होने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये की राशि कहां खर्च की गई.
उन्होंने ट्वीट किया, मई- टीका उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़. टीका उत्पादन: 7.94 करोड़ टीका लगा: 6.1 करोड़. जून- सरकारी दावा 12 करोड़ टीके आएंगे. कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट (Vaccine Budget) के 35000 करोड़ कहां खर्च किए?