Dahi Handi Janmashtami 2023 :देशभर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. यूं तो सभी भक्त भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने के लिए साल भर इंतजार करते हैं, लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का एक प्रमुख आकर्षण होता है दहीहांडी उत्सव. Dahi Handi उत्सव वर्तमान में देश के कई राज्यों में हर्सोल्लाष के साथ मनाया जाता है, लेकिन पारंपरिक रूप से यह महाराष्ट्र और गोवा के कुछ क्षेत्रों में बहुत ही धूमधाम तरीके मनाया जाता है.
इस वर्ष अष्टमी तिथि दो दिन होने के कारण लोग लोगों के मन में जन्माष्टमी त्योहार को लेकर भ्रम है की जन्माष्टमी का त्यौहार किस दिन मनाया जाए. चुनावी वर्ष होने के कारण इस वर्ष Dahi Handi उत्सव का एक अलग ही रोमांच रहेगा. महाराष्ट्र और उसके आसपास के राज्यों में दहीहंडी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ 7 सितंबर को मनाया जाएगा. आप अपनी मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी का त्यौहार मना सकते हैं. दहीहंडी उत्सव में सबसे ऊंचा मानव पिरामिड बनाने की होड़ रहती है और इन उत्सवों में जीतने वाली टोली को लाखों-करोड़ों का इनाम दिया जाता है.