प्रेमिका को भगा ले गया बेटा तो दंबंगों ने मां को दी सजा, नग्न कर खंभे से बांध की पिटाई - कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर
कर्नाटक के बेलगाम में एक बेहद अमानवीय मामला सामने आया है, जिसमें करीब 10 लोगों ने एक महिला को निर्वस्त्र कर परेड कराया गया और उसे खंबे से बांध दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का बेटा एक युवती से प्रेम करता है और उसे भगाकर ले गया, जिसके चलते युवती के परिजनों ने महिला के साथ ऐसा किया. Woman Paraded Naked, Woman Paraded Naked Karnataka
बेलगाम:गृह मंत्री जी परमेश्वर ने उस अमानवीय घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें एक महिला को नग्न कर खंभे से बांध दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. इससे पहले, गृह मंत्री ने बेलगाम जिला अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली और उसे हिम्मत दी.
दबंगों ने घर की छत भी तोड़ी
इस मौके पर गृह मंत्री के साथ शहर के पुलिस आयुक्त एसएन सिद्धारमप्पा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बाद में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर जी परमेश्वर ने बताया कि महिला का 24 साल का बेटा एक युवती को अपने साथ ले गया. जानकारी के अनुसार युवक युवती से प्रेम करता था. इसी बात को लेकर युवक की मां के साथ युवती के परिजनों ने मारपीट की.
दबंगों ने घर में की तोड़फोड़
करीब 8 से 10 लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया और महिला को नग्न कर खंभे से बांध दिया. पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो वे उसे अस्पताल लेकर आये. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस 7 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है. इसके अलावा पुलिस घर से भागे हुए युवक-युवती की भी तलाश कर रही है.
घर में खड़ी बाइक को भी तोड़ा
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, अगर पुलिस को शिकायत दी जाती तो पुलिस कार्रवाई करती. या फिर गांव के बड़े-बुजुर्ग बात करके इसका हल निकाल सकते थे. लेकिन ये एक अमानवीय घटना है. मंत्री ने कहा कि वे भी वहां जाकर निरीक्षण करेंगे. इस अमानवीय घटना पर सीएम सिद्धारमैया ने प्रतिक्रिया देते साफ किया कि इस घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.