दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब अकबरुद्दीन ने सुषमा स्वराज को दी सलाह, बोरिस जॉनसन से फोन पर न करें बात

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में 2017 में न्यायाधीश दलवीर भंडारी के सफल चुनाव के मद्देनजर ब्रिटेन के तत्कालीन विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात करने की कोशिश की थी लेकिन संयुक्त राष्ट्र में दूत सैयद अकबरुद्दीन ने उनसे ब्रिटिश नेता से बात न करने की गुजारिश की थी.

when
when

By

Published : Sep 25, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने अपनी किताब भारत बनाम ब्रिटेन: अभूतपूर्व कूटनीतिक जीत की कहानी में यह खुलासा किया है कि उन्होंने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बोरिस जॉनसन से फोन पर बात न करने की सलाह दी थी.

अकबरुद्दीन ने कहा कि आईसीजे में जीत वैश्विक मंचों के लिए भारत के हालिया दृष्टिकोण के बदलते स्वरूपों को समझने के लिए सबसे अच्छा मामला है. अकबरुद्दीन 2016 में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय के स्थायी प्रतिनिधि बने और वर्ष 2020 में भारतीय विदेश सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहे. न चाहते हुए भी भारत को कुलभूषण जाधव मामले के लिए आईसीजे जाना पड़ा जिसने अदालत में किसी भारतीय न्यायाधीश के होने की महत्ता साबित की.

आईसीजे में न्यायाधीश पद के लिए न्यायाधीश भंडारी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और महासभा का शानदार समर्थन मिला. कड़े मुकाबले के बाद ब्रिटेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला कर लिया था. चुनाव से पहले वैश्विक नेताओं और अधिकारियों से काफी बातचीत की गई थी.

इनमें से एक बैठक के बाद अकबरुद्दीन को तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर का संदेश मिला कि जॉनसन नई दिल्ली में विदेश मंत्री से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. अकबरुद्दीन ने अपनी किताब में लिखा कि मैंने उनके बाकी के संदेश भी नहीं पढ़े और तुरंत डॉ. जयशंकर को फोन लगाया.

यह भी पढ़ें-UNGA में इमरान ने अलापा कश्मीर का राग, भारत ने कहा-PoK छोड़े पाकिस्तान

मेरी बात सुनने से पहले ही उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि शांत रहिए, हम आपके विचार जानते हैं. मैंने अनुरोध किया कि उनकी बात न होने दीजिए. मैं बस यही सोच रहा था कि ब्रिटेन की ओर से कहीं कोई ऐसा प्रस्ताव न हो जिसे मंत्री के लिए अस्वीकार करना मुश्किल हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details