नई दिल्ली : वॉट्स एप (WhatsApp) एंड्रॉइड के लिए वॉट्सएप बीटा के अपडेट में कई कमाल के फीचर्स पर भी काम कर रहा है. ऐप को iMessage जैसे फीचर की तरह विकसित किया गया है, जिसमें यूजर्स मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं. इसके अलावा काम वाला फीचर 'स्क्रीनशॉट डिटेक्शन' भी मैसेंजर को मिला है. इसकी मदद से हटाए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर मैसेंजर यूजर को तुरंत खबर मिल जाएगी. बता दें कि वॉट्स एप जल्द ही एक विशेष एप्पल आईपैड एप (special apple ipad app) भी लॉन्च करने वाला है. ये सारे अपडेट्स फीचर आई फोन और एंड्रायड दोनों में दिखाई देंगे.
वॉट्सएप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जो वॉट्सएप पर ग्रुप एडमिन को ग्रुप के अन्य सदस्यों के संदेशों को भी डिलीट करने की अनुमति देगा. जब भी कोई ग्रुप एडमिन किसी विशेष मैसेज को हटाता है तो यूजर को यह मैसेज दिखाई देगा कि इसे एडमिन ने हटा दिया है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for Everyone) फीचर के टाइम लिमिट को दो दिन से भी ज्यादा बढ़ाने पर विचार कर रहा है. फिलहाल यूजर्स एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकेंड के भीतर डिलीट फॉर एवरीवन का इस्तेमाल कर सकते हैं.