हैदराबाद : वाट्सएप के ग्रुप एडमिन जल्द ही पावरफुल हो जाएंगे. वाट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, कंपनी ने अपने बीटा वर्जन 2.22.1.1 को अपडेट किया है. इसके तहत ग्रुप एडमिन को किसी भी मेंबर की ओर से पोस्ट किए गए मैसेज को हटाने का अधिकार मिल जाएगा. एडमिन की ओर से मैसेज डिलीट करने के बाद ग्रुप स्क्रीन पर इसका नोटिफिकेशन भी दिखेगा कि इस मैसेज को एडमिन ने हटाया है. अभी इसका ट्रायल चल रहा है. जल्द ही यह फीचर उपभोक्ताओं को दिया जाएगा. फीचर में नए अपडेट से कैमरे का इंटरफेस भी बदल जाएगा.
अक्सर वाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज या गलत मैसेज भेजने की शिकायत आती है. अभी तक के नियम के अनुसार, उस मैसेज को वही हटा सकता है, जिसने ग्रुप में पोस्ट किया है. कई बार ऐसे मामले अदालत तक पहुंच गए. बंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने यह आदेश दिया था कि ग्रुप में किसी गलत मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं है.