दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया का 'ब्लैक फ्राइडे', आधा घंटा डाउन रहे व्हाट्सएप-इंस्टाग्राम के सर्वर

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने के कारण लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट होने में परेशानी हुई. ऐप्स ओपन हो रहे थे, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो रही थी. करीब आधा घंटा ये तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बंद रहे, जिसके बाद देखते ही देखते लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी.

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

By

Published : Mar 20, 2021, 10:06 AM IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया यूजर्स के लिए शुक्रवार काला साबित हुआ. आधे घंटे के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से भारत सहित दुनिया के कई देशों में यूजर्स परेशान रहे.

ANI का ट्वीट

करीब आधा घंटा ये तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बंद रहे. देखते ही देखते लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी. ट्विटर पर लोगों ने इसके बारे में खूब लिखा. इसके बाद तकरीबन आधे घंटे के बाद जब व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम बहाल हुए तब लोगों ने चैन की सांस ली.

व्हाट्सएप का ट्वीट

वहीं, व्हाट्सएप ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि 45 मिनट तक सर्वर डाउन रहा, धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद.

पढ़ें-अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो हो जाइये सावधान! फ्रॉड से बचाएंगी ये बातें

बता दें कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सोशल मीडिया एप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है. ऐसे में एकमात्र ट्विटर ही उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी है. इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने पर लोगों ने ट्विटर का रुख करते हुए जमकर मजाक उड़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details