नई दिल्ली : वॉट्सएप ने 22 लाख से अधिक भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि सितंबर में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को इसकी अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार 560 शिकायतें मिलीं.
वॉट्सएप ने जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि सितंबर में प्लेटफॉर्म पर 2,209,000 भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया गया था.
इसमें कहा गया है कि एक भारतीय खाते की पहचान '+91' फोन नंबर के जरिए की जाती है.
वॉट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा, वॉट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. वर्षों से, हमने लगातार हमारे उपयोगकर्ताओं को हमारे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में निवेश किया है.