हैदराबाद : जरा सोचिए कि किसी जरूरी काम से या फिर छुट्टियां मनाने के लिए आप विदेश गए हुए हैं और वहां आपका पासपोर्ट खो गया. ऐसे में क्या करेंगे आप? विदेश में पासपोर्ट खोना किसी बूरे सपने से कम नहीं होगा. पासपोर्ट का गुम हो जाना कितना दर्दनाक साबित हो सकता है इसका अंदाजा आप 65 वर्षीय हसीना बेगम की कहानी से लगा सकते हैं. हसीना बेगम, 18 साल पहले अपने पति के रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गई थी, लेकिन पासपोर्ट खोने के बाद उन्हें पाकिस्तानी जेल में डाल दिया गया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार यानी कि 26 जनवरी को जेल से रिहा होकर वह अपने देश लौट पाई हैं.
क्या पासपोर्ट खोने के बाद विदेश में जेल जाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता है? जी नहीं. अगर विदेश में बिना पासपोर्ट फंस गए तब भी आपके पास वतन लौटने के रास्ते हैं जिसके बारे में हसीना बेगम को मालूम न होने के कारण उन्हें जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ी. आप ऐसी मुश्किल में ना पड़े उसके लिए जानें कि ऐसे हालात में आपको क्या करना चाहिए.
सभी जरूरी डाक्यूमेंट की रखें फोटोकॉपी
विदेश जाने से पहले सभी जरूरी डाक्यूमेंट की फोटोकॉपी एक अलग जगह रखें जिससे अगर ओरिजनल खो जाए तो आपके पास फोटोकॉपी का सहारा रहे. टिकट बुक करते वक्त यात्रा बीमा पॉलिसी भी लेना न भूलें. थोडे़ से पैसे ज्यादा लगेंगे लेकिन ऐसे हालात में यह बड़ी उपयोगी सावित होगी.
निकटतम पुलिस स्टेशन रिपोर्ट कराएं दर्ज
सबसे पहले, निकटतम पुलिस स्टेशन का पता लगाएं और गुम या खोए हुए पासपोर्ट की रिपोर्ट दर्ज कराएं. पुलिस रिपोर्ट से दूतावास से संबंधित औपचारिकताओं जैसे कि आपातकालीन प्रमाण पत्र या नए पासपोर्ट के लिए आवेदन में सहायता मिलेगी.
निकटतम भारतीय दूतावास पर जाएं
भारतीय दूतावास में फोन कर के अपॉइंटमेंट लें. जिस देश में हैं वहां के भारतीय दूतावास का फोन नंबर इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा.