दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश में खो जाए आपका पासपोर्ट तो जानें कैसे और कहां मिलेगी मदद - वीजा

आप विदेश गए हुए हैं और वहां आपका पासपोर्ट गुम हो गया या फिर पासपोर्ट वाला बैग ही चोरी हो गया. कैसे बिना पासपोर्ट के लौटेंगे अपने वतन. जानने के लिए पढ़ें विस्तार से...

What to do when you lose your passport while travelling abroad
विदेश में अगर खो गया आपका पासपोर्ट, जानें कैसे और कहां मिलेगी मदद

By

Published : Jan 27, 2021, 4:42 PM IST

हैदराबाद : जरा सोचिए कि किसी जरूरी काम से या फिर छुट्टियां मनाने के लिए आप विदेश गए हुए हैं और वहां आपका पासपोर्ट खो गया. ऐसे में क्या करेंगे आप? विदेश में पासपोर्ट खोना किसी बूरे सपने से कम नहीं होगा. पासपोर्ट का गुम हो जाना कितना दर्दनाक साबित हो सकता है इसका अंदाजा आप 65 वर्षीय हसीना बेगम की कहानी से लगा सकते हैं. हसीना बेगम, 18 साल पहले अपने पति के रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गई थी, लेकिन पासपोर्ट खोने के बाद उन्हें पाकिस्तानी जेल में डाल दिया गया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार यानी कि 26 जनवरी को जेल से रिहा होकर वह अपने देश लौट पाई हैं.

क्या पासपोर्ट खोने के बाद विदेश में जेल जाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता है? जी नहीं. अगर विदेश में बिना पासपोर्ट फंस गए तब भी आपके पास वतन लौटने के रास्ते हैं जिसके बारे में हसीना बेगम को मालूम न होने के कारण उन्हें जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ी. आप ऐसी मुश्किल में ना पड़े उसके लिए जानें कि ऐसे हालात में आपको क्या करना चाहिए.

सभी जरूरी डाक्यूमेंट की रखें फोटोकॉपी

विदेश जाने से पहले सभी जरूरी डाक्यूमेंट की फोटोकॉपी एक अलग जगह रखें जिससे अगर ओरिजनल खो जाए तो आपके पास फोटोकॉपी का सहारा रहे. टिकट बुक करते वक्त यात्रा बीमा पॉलिसी भी लेना न भूलें. थोडे़ से पैसे ज्यादा लगेंगे लेकिन ऐसे हालात में यह बड़ी उपयोगी सावित होगी.

निकटतम पुलिस स्टेशन रिपोर्ट कराएं दर्ज

सबसे पहले, निकटतम पुलिस स्टेशन का पता लगाएं और गुम या खोए हुए पासपोर्ट की रिपोर्ट दर्ज कराएं. पुलिस रिपोर्ट से दूतावास से संबंधित औपचारिकताओं जैसे कि आपातकालीन प्रमाण पत्र या नए पासपोर्ट के लिए आवेदन में सहायता मिलेगी.

निकटतम भारतीय दूतावास पर जाएं

भारतीय दूतावास में फोन कर के अपॉइंटमेंट लें. जिस देश में हैं वहां के भारतीय दूतावास का फोन नंबर इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा.

सभी डाक्यूमेंट तैयार रखें

अपॉइंटमेंट अनुसार भारतीय दूतावास समय पर या समय से थोड़ा पहले ही पहुंच जाएं. नए पासपोर्ट के आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट जमा करना होगा. नया पासपोर्ट बनने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है. निम्नलिखित डाक्यूमेंट करना होगा जमा.

  • खोए हुए पासपोर्ट की फोटोकॉपी (फ्रंट और बैक पेज)
  • पासपोर्ट गुम होने या चोरी होने की पुलिस रिपोर्ट की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • टिकट और वीजा की फोटोकॉपी
  • नए पासपोर्ट के तत्काल जारी करने का कारण देते हुए व्यक्तिगत आवेदन

यदि तुरंत भारत लौटना है तो आपातकालीन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा. जिसके लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.

  • खोए हुए या चोरी हुए पासपोर्ट की पुलिस रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी (फ्रंट और बैक पेज)
  • आपातकालीन प्रमाण पत्र फॉर्म

वीजा के लिए आवेदन करें

अगर आपका वीजा खत्म हो गया है तो नया पासपोर्ट मिलने पर संबंधित देश के दूतावास में वीजा के लिए आवेदन करें क्योंकि बिना वीजा किसी और देश में रहना अपराध है और आपका पासपोर्ट हमेशा के लिए रद्द भी हो सकता है.

वापसी की टिकट करवाएं

विदेश जाने से पहले वीजा नियम अनुसार रिर्टन टिकट करवाना जरूरी होता है. लेकिन पासपोर्ट खो जाने के कारण आप उस रिर्टन टिकट से वापस नहीं जा पाएं तो यात्रा बीमा पॉलिसी के द्वारा मुफ्त में रिर्टन टिकट बुक करवा सकते हैं.

पढ़ें : पाकिस्तान से 18 साल बाद भारत लौटी महिला कैदी, पासपोर्ट खोने पर हुई थी जेल

जब भी विदेश जाएं और गलती से आपका पासपोर्ट खो गया तो घबराए नहीं बल्कि उपर की लिखी हुई जानकारी को उपयोग में लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details