हैदराबाद :वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2019 में भारत में 16.7 लाख लोगों की मौत हुई, जो देश में हुई कुल मौतों का 17.8 फीसद है (स्रोत:द लांसेट प्लेनेटरी हेल्थ). वैश्विक स्तर पर वर्ष 2019 में वायु प्रदूषण समय से पहले मौत के लिए चौथा प्रमुख खतरे का कारक था. यह कुल 66 लाख 70 हजार से अधिक लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का करीब 12 फीसद था. इस स्थिति को स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट 2020 दर्शाती है. इनमें से हर मौत को रोका जा सकता था. वायु प्रदूषण से होने वाली हर बीमारी रोकी जा सकती है, जिसका हम सामना करते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बार-बार चेतावनी दी है कि वायु प्रदूषण एक अदृश्य हत्यारा है. वैश्विक मृत्यु दर के हिसाब से प्रति एक लाख लोगों में से 86 मौतों के लिए वायु प्रदूषण कारण होता है. वैश्विक आबादी का 92 फीसद उन स्थानों पर रहता है, जहां वायु प्रदूषण का स्तर स्वस्थ वायु के लिए डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश से ऊपर है. जैसे- लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक करीब 465 है. (डब्ल्यूएचओ की सीमा 50) है.
वायु प्रदूषण महामारी को बढ़ावा दे रहा है. शरीर के किसी स्थान विशेष पर होने वाली खून की कमी से जुड़े इस्केमिक हृदय रोग के कारण होने वाली सभी मौतों में से 20 फीसद के पीछे वायु प्रदूषण ही कारण होता है. फेफड़ों के कैंसर से होने वाली सभी मौतों में से (सभी तरह के कैंसर में सबसे घातक) 19 फीसद वायु प्रदूषण के कारण होती हैं. सीओपीडी से होने वाली 40 फीसद मौतें वायु प्रदूषण के कारण होती हैं. अस्थमा एक और स्थिति है जिससे लोग पीड़ित होते हैं और जो वायु प्रदूषण से गंभीर रूप से बढ़ जाता है. इसके अलावा हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इन बीमारियों के लिए अन्य प्रमुख खतरे वाले कारक तंबाकू और शराब का उपयोग है, जिन्हें भी रोका जा सकता हैं. क्या हमारी सरकारों को मानव जीवन के लिए क्षति और इसके कारण होने वाले नुकसान के लिए बड़े पैमाने पर तंबाकू व शराब को जवाबदेह नहीं ठहराना चाहिए? जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण का एक दूसरे से निकट संबंध है. ये मानव जाति के लिए आर्थिक खर्च और स्वास्थ्य के खतरों को और अधिक बढ़ाता है. सरकारों को तत्काल इस दिशा में काम करने का जरूरत है.
इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित लांसेट प्लेनेटरी हेल्थ पत्रिका में आगे कहा गया है कि वायु प्रदूषण के कारण समय से पहले होने वाली मौतों और रुग्णता के कारण उत्पादन में कमी आई है. केवल भारत में वर्ष 2019 में करीब दो लाख 13 हजार 451 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ. उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को सबसे अधिक नुकसान, उनके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के प्रतिशत के रूप में हुआ. इनका प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत के राज्यों में सबसे कम था. यह दर्शाता है कि ये गरीब राज्य वायु प्रदूषण के प्रतिकूल आर्थिक प्रभावों की दृष्टि से सबसे कमजोर हैं.
खतरनाक बीमारियों से भी बचा जा सकता है
भारत में आबादी के अत्यधिक बोझ और भयंकर रूप से कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली के साथ कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अतिरिक्त चुनौतियों के अलावा हम रोकथाम की जा सकने वाली बीमारियों की कई महामारियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. वैसे रोके जाने लायक बीमारियों से किसी को भी ग्रसित नहीं होना चाहिए, जो शुरुआत में ही रुक सकती हैं. इसी तरह इन खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है.
भारत के राष्ट्रपति ने हाल ही में 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग- 2020' के लिए एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं. वायु प्रदूषण के मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के लिए एक करोड़ रुपए का जुर्माना और पांच वर्ष के लिए जेल का प्रावधान है. यह अध्यादेश किसानों की ओर से पराली जलाने की समस्या की पृष्ठभूमि में लाया गया है. यह सब तब जबकि औद्योगिक और वाहन प्रदूषण, महानगरीय हवा की गुणवत्ता को खराब कर रहे थे और किसी भी सरकार ने इनकी जांच के लिए सख्त कानून के बारे में नहीं सोचा था. वास्तव में प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों का इतिहास उद्योग की ओर से कुछ अवांछित लाभ के बदले प्रदूषण के मुद्दे पर समझौता करने का रहा है. एक प्रमाण के रूप में उद्योगों या बड़े शहरों के बगल में स्थित जल निकायों के प्रदूषण के स्तर को सिर्फ देख लेने की जरूरत है.