नई दिल्ली : तालिबान सरकार के गठन की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए सामरिक विशेषज्ञ सुशांत सरीन (strategic expert Sushant Sareen ) ने कहा है कि तालिबान ने जिस सरकार की घोषणा की उसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं है.
मोहम्मद हसन अखुंद (Mohammad Hasan Akhund), जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादियों (UN-designated terrorists) में से एक है को कैबिनेट में अपने कट्टरपंथी कोर समूह द्वारा अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि जिस सरकार की घोषणा हुई है, उसका पहले से अंदाजा था. इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है, हो सकता है कुछ चेहरे इधर-उधर हों.
उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों की एक ही दिलचस्पी थी कि तालिबान के विभिन्न गुटों के बीच संतुलन क्या होगा और संतुलन कैसे बनाए रखा जाएगा, लेकिन जिस किसी को भी यह उम्मीद थी कि तालिबान सरकार किसी तरह का 'उदारवाद का पोस्टर-बॉय' (poster-boy of liberalism) बनने जा रही है, वह भ्रम था.
तालिबान ने कभी किसी को यह आभास नहीं होने दिया कि वे बहुत उदार सरकार के साथ आ रहे हैं, निश्चित रूप से ऐसा बिल्कुल नहीं है.