मुंबई:स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई मोबाइल फोन का खूब इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जब घर से बाहर मोबाइल या लैपटॉप की चार्जिंग खत्म हो जाती है तो कई लोग एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर अपने मोबाइल और लैपटॉप जैसे गैजेट चार्ज करते हैं. ये गलती बहुत महंगी पड़ सकती है. फिलहाल यह बात सामने आई है कि 'जूस जैकिंग' के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए, हमें सावधान रहने की जरूरत है कि हम साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसें.
क्या है जूस जैकिंग:साइबर एक्सपर्ट अंकुर पुराणिक ने ईटीवी भारत से बताया कि खासकर यात्रा के दौरान जब मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. हवाई अड्डों, कैफे या ट्रेन स्टेशनों पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध कराए जाते हैं. अंकुर पुराणिक ने राय जाहिर की है कि ऐसे पोर्ट पर मोबाइल चार्जिंग लगाना खतरनाक हो सकता है.
चोरी हो सकती है गोपनीय जानकारी:अब आप कहेंगे कि मोबाइल चार्ज करते समय जानकारी कैसे चोरी हो सकती है? इसलिए, जब आप अपना मोबाइल चार्ज करते हैं, तो साइबर अपराधी उस चार्जिंग पोर्ट में एक प्रोग्राम इंस्टॉल कर सकते हैं और आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं. साथ ही वे आपके मोबाइल में 'मैलवेयर' इंस्टॉल करके आपके मोबाइल की जानकारी भी आसानी से चुरा सकते हैं. यह एक साइबर अपराधी या हैकर को आपके मोबाइल की पूरी स्क्रीन यानी आपके द्वारा प्राप्त ओटीपी, उपयोगकर्ता नाम आपके द्वारा टाइप किया गया पासवर्ड, ऑनलाइन बैंकिंग आदि तक पहुंचने की अनुमति देता है. आपका बैंक बैलेंस क्या है? तुम किस जगह पर हो? एक हैकर आसानी से पता लगा सकता है कि आप क्या करते हैं?