दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आखिर क्या बला है ये ब्लू टिक ? जिसपर मचा है बवाल - कैसे मिलता है ब्लू टिक ?

शनिवार को ट्विटर और उसका ब्लू टिक सुर्खियों में रहा. उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटने और फिर वापस आने के बाद आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर ये ब्लू टिक क्या होता है. ब्लू टिक के हर सवाल का जवाब पाने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

ब्लू टिक
ब्लू टिक

By

Published : Jun 5, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:07 PM IST

हैदराबाद: देश के नए आइटी नियमों के खिलाफ खड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) एक और वजह से सुर्खियों में है. ट्विटर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ( M. Venkaiah Naidu) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक वेरिफिकेशन (blue tick) हटा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा और ट्विटर पर सवाल उठने लगे. हालांकि बवाल बढ़ने के बाद ब्लू टिक वापस भी आ गया. इसके बाद ट्विटर ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई दूसरे नेताओं के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया. लेकिन सवाल है कि आखिर ये ब्लू टिक होता क्या है ? ये कैसे मिलता है ? और इसे उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से क्यों हटाया गया था ? बवाल ट्विटर के ब्लू टिक पर हुआ है इसलिये ट्विटर के ब्लू टिक की एबीसी जानते हैं.

ये भी पढ़ें: ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के बाद किया बहाल

क्या बला है ये ब्लू टिक ?

आजकल का जमाना सोशल मीडिया का है. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर आपके सोशल मीडिया अकाउंट होंगे. आपने देखा होगा कि किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के साथ एक नीले रंग का निशान होता है. इसी निशान को ब्लू टिक या वैरिफिकेशन बैज (blue verified badge or blue tick) कहते हैं. ये ब्लू टिक उस सोशल मीडिया अकाउंट के आधिकारिक होने की पुष्टि करता है. किसी ट्विटर हैंडल पर भी ब्लू बैज या ब्लू टिक बताता है कि ये ट्विटर हैंडल प्रामाणिक है.

कैसे मिलता है ब्लू टिक ?

कैसे मिलता है ब्लू टिक ?

इस ब्लू टिक के लिए आपका ट्विटर अकाउंट प्रामाणिक या विश्वसनीय (authentic), उल्लेखनीय (notable) और सक्रिय (active) होना चाहिए. इस ब्लू टिक को पाने के लिए अप्लाई करना होता है. इसके लिए अपने ट्विटर अकाउंट की

1. settings and privacy पर जाएं.

2. account पर जाकर account information पर पहुंचे.

3. verification request पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको ये चुनना होगा कि आप ब्लू टिक दी जाने वाली किस कैटेगरी में आते हैं. उसके बाद आपको सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र के साथ एक आधिकारिक वेबसाइट या ईमेल पता देना होगा जो आपके ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करता हो.

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर बखेड़ा : आरएसएस प्रमुख भागवत के हैंडल का ब्लू टिक बहाल

ये हैं मापदंड

ट्विटर ने सरकार, न्यूज़ संगठन, पत्रकार, खेल या गेमिंग एक्टिविस्ट, कंपनी, ब्रांड, संगठन, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति जैसी कैटेगरी बनाई है. ब्लू टिक पाने के लिए आपका इन कैटेगरी में फिट होना जरूरी है. इसके लिए आपका ट्विटर अकाउंट विश्वसनीय या यूं कहें असली और सक्रिय होना चाहिए. टविटर के नियमों के मुताबिक

-ट्विटर हैंडल पर प्रोफाइल नेम और तस्वीर होनी चाहिए.

-पिछले 6 महीने से आप ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हों.

-ट्विटर अकाउंट में एक निश्चित ईमेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए.

-बीते वक्त में ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण बैन ना किया गया हो.

कैसे मिलता है ब्लू टिक ?

कब हटाया जाता है ब्लू टिक ?

जिस तरह से ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर या दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के नियम तय हैं उसी तरह से इन्हें हटाने के लिए भी नियम हैं. ट्विटर के मुताबिक

-अगर आप अपना अकाउंट नेम (@handle) बदलते हैं तो आपका ब्लू टिक हटाया जा सकता है.

- यदि अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के टविटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने को लेकर भी यही दलील दी गई है. उपराष्ट्रपति के इस निजी अकाउंट से पिछले साल 23 जुलाई को आखिरी बार पोस्ट की गयी थी.

- जानबूझकर लोगों को गुमराह करने के लिए डिस्प्ले नेम (display name) और बायो (bio) बदलने पर भी वैरिफाइट स्टेटस हटाया जा सकता है.

- अगर आपके किसी सरकारी पद पर रहते हुए अकाउंट वेरिफाई हुआ है यानि ब्लू टिक मिला है तो पद से हटने की सूरत में ये वेरिफिकेशन बैज हटाया जा सकता है.

- किसी ट्विटर हैंडल से बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने पर भी ब्लू टिक हटाया जाता है. घृणित आचरण (Hateful conduct), अभद्र व्यवहार (Abusive behavior), हिंसा का महिमामंडन (Glorification of violence) या ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर वैरिफिकेशन बैज हटाया जा सकता है.

कुल मिलाकर ट्विटर समेत तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स के कुछ नियम कायदे हैं. जिनका उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड या वैरिफिकेशन बैज हटने जैसे कदम उस सोशल मीडिया साइट की तरफ से उठाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मानो या भुगतो : सरकार ने ट्विटर को भेजा फाइनल नोटिस

Last Updated : Jun 5, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details