हैदराबाद: देश के नए आइटी नियमों के खिलाफ खड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) एक और वजह से सुर्खियों में है. ट्विटर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ( M. Venkaiah Naidu) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक वेरिफिकेशन (blue tick) हटा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा और ट्विटर पर सवाल उठने लगे. हालांकि बवाल बढ़ने के बाद ब्लू टिक वापस भी आ गया. इसके बाद ट्विटर ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई दूसरे नेताओं के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया. लेकिन सवाल है कि आखिर ये ब्लू टिक होता क्या है ? ये कैसे मिलता है ? और इसे उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से क्यों हटाया गया था ? बवाल ट्विटर के ब्लू टिक पर हुआ है इसलिये ट्विटर के ब्लू टिक की एबीसी जानते हैं.
ये भी पढ़ें: ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के बाद किया बहाल
क्या बला है ये ब्लू टिक ?
आजकल का जमाना सोशल मीडिया का है. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर आपके सोशल मीडिया अकाउंट होंगे. आपने देखा होगा कि किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के साथ एक नीले रंग का निशान होता है. इसी निशान को ब्लू टिक या वैरिफिकेशन बैज (blue verified badge or blue tick) कहते हैं. ये ब्लू टिक उस सोशल मीडिया अकाउंट के आधिकारिक होने की पुष्टि करता है. किसी ट्विटर हैंडल पर भी ब्लू बैज या ब्लू टिक बताता है कि ये ट्विटर हैंडल प्रामाणिक है.
कैसे मिलता है ब्लू टिक ?
इस ब्लू टिक के लिए आपका ट्विटर अकाउंट प्रामाणिक या विश्वसनीय (authentic), उल्लेखनीय (notable) और सक्रिय (active) होना चाहिए. इस ब्लू टिक को पाने के लिए अप्लाई करना होता है. इसके लिए अपने ट्विटर अकाउंट की
1. settings and privacy पर जाएं.
2. account पर जाकर account information पर पहुंचे.
3. verification request पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको ये चुनना होगा कि आप ब्लू टिक दी जाने वाली किस कैटेगरी में आते हैं. उसके बाद आपको सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र के साथ एक आधिकारिक वेबसाइट या ईमेल पता देना होगा जो आपके ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करता हो.
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर बखेड़ा : आरएसएस प्रमुख भागवत के हैंडल का ब्लू टिक बहाल
ये हैं मापदंड
ट्विटर ने सरकार, न्यूज़ संगठन, पत्रकार, खेल या गेमिंग एक्टिविस्ट, कंपनी, ब्रांड, संगठन, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति जैसी कैटेगरी बनाई है. ब्लू टिक पाने के लिए आपका इन कैटेगरी में फिट होना जरूरी है. इसके लिए आपका ट्विटर अकाउंट विश्वसनीय या यूं कहें असली और सक्रिय होना चाहिए. टविटर के नियमों के मुताबिक