गोंडा: यौन शोषण के आरोप से घिरे WFI अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. वह दिल्ली पुलिस का हर तरह से सहयोग करेंगे.
WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यह बोले. दरअसल, यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली में महिला और पुरुष पहलवानों ने एक बार फिर से WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहलवानों को कई नेताओं और संगठनों का समर्थन मिल रहा है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की बर्खास्तगी मांग कर रहे हैं. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.
इस बीच गोंडा स्थित आवास पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गोशाला में गायों और घोड़ों को गुड़ खिलाया. वहीं भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से बेहद खुश हैं. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस को मिली है. जांच में जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
सांसद ने कहा की न्यायपालिका से बड़ा इस देश के अंदर कोई नहीं है. मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं. उच्चतम न्यायालय का फैसला आया है. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया था कि एफआईआर लिखने में कोई दिक्कत नहीं है. वह बोले कि मैं उस फैसले का स्वागत करता हूं. उस समय भी मैंने कोई सवाल नहीं उठाया था जिस समय ओवर साइट कमेटी बनी थी. उस समय भी मैंने कोई सवाल नहीं खड़ा किया था. मैंने हर नियम कानून को माना था और इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था. सांसद ने कहा की मुझे अपने ऊपर भरोसा है. मुझे अपने कर्म पर भरोसा है. जब किसी के साथ मैंने कुछ गलत नहीं किया है तो मुझे इंसाफ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः सूडान से लौटे भारतीय बोले, हर तरफ लूटपाट, खौफ का मंजर, जिंदा लौटने की उम्मीद ही छोड़ दी थी