भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को कोर्ट में पेश नई दिल्लीःमहिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद कोर्ट ने उनको 25-25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी. गुरुवार यानी 20 जुलाई को नियमित जमानत पर सुनवाई होगी. एडीशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट में उनकी पेशी हुई.
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद तोमर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी कर 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. इसके बाद वह दोपहर में कोर्ट में पेश हुए. सफेद रंग के धोती-कुर्ता और गले में चेक का गमछा डाले बृज भूषण शरण सिंह जब कोर्ट पहुंचे ते कोर्ट रूम खचाखच भरा था. उनकी एंट्री के बाद पुलिस ने कोर्ट रूम में लोगों का जाना बंद कर दिया.
विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव के अनुसार, आरोप पत्र आईपीसी की धारा 354, 354डी, 345ए और 506 (1) के तहत दायर किया गया था. पहलवानों की शिकायत के आधार पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गईं. एक POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. दूसरी एफआईआर कई पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई थी. दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले पर सबूतों की कमी का हवाला देते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की.
15 जून को दाखिल हुई थी चार्जशीटःबृज भूषण के खिलाफ छह बालिग महिला पहलवानों ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 15 जून को चार्जशीट दाखिल की थी. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 जून को सुनवाई करते हुए मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था. सात जुलाई को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए बृजभूषण और तोमर को समन जारी कर कोर्ट में तलब किया था.
छावनी में तब्दील हुई कोर्ट परिसरःबृजभूषण शरण सिंह समन पर दो बजकर 25 मिनट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. सफेद रंग का धोती कुर्ता पहने और गले में चेक रंग का गमछा डाले बृज भूषण कोर्ट रूम में दाखिल हुए. इस दौरान उनके साथ कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद तोमर भी थे. कोर्ट रूम में दाखिल होते समय बृज भूषण के चेहरे पर हल्का सा तनाव दिख रहा था.
कोर्ट रूम में दाखिल होने के बाद मामले की सुनवाई शुरू हुई. इस दौरान कोर्ट रूम के अंदर और बाहर मीडिया कर्मियों की भी भारी भीड़ थी. कोर्ट रूम के अंदर मीडिया के जमावड़े को लेकर जज ने टिप्पणी करते हुए मीडियाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा. बृज भूषण शरण सिंह की पेशी के चलते राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर पुलिस ने दोनों तरफ से बैरिकेडिंग करके रास्ते को बंद कर दिया था. भारी संख्या में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी. सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान मौजूद थे.
एक घंटे तक कोर्ट में रहे बृजभूषणः कोर्ट की जिस लिफ्ट से बृज भूषण शरण सिंह को पांचवीं मंजिल पर स्थित एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की 503 नंबर कोर्ट में लाया गया था. उस लिफ्ट के दरवाजे से लेकर कोर्ट रूम के दरवाजे तक त्रिपुरा स्टेट राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस के जवान घेरा बनाकर खड़े थे. बृज भूषण शरण सिंह के आने के बाद और जाने से पहले किसी भी व्यक्ति को उस घेरे के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. बृजभूषण के आने से पहले उनके कुछ समर्थक भी कोर्ट पहुंच गए थे. बृज भूषण शरण सिंह करीब एक घंटे तक कोर्ट में मौजूद रहे. उनके जाने के बाद ही कोर्ट बाहर से बैरिकेडिंग हटाई गई और सुरक्षा सामान्य की गई.
यह भी पढ़ेंः
- बृजभूषण ने बिस्तर पर बुलाया और गले लगा लिया, दिल्ली पुलिस बोली- बिना देरी किए मुकदमा चलाए
- Brijbhushan Case: बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में तस्वीरें और कॉल डिटेल शामिल, घटनास्थल पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि
- Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, अब ऐसे लड़ेंगे आगे की लड़ाई